पटना: बिहार में सर्दी का सितम (Weather Update Of Bihar) बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में अभी और ठंड बढ़ने की संभावना है. दिन साफ रहने के बावजूद तेज बह रही पछुआ हवा के कारण रविवार को प्रदेश में ठंड बढ़ने का एहसास किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वानुमान के अनुरूप प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: नए साल में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा
न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला और यह औसतन 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वहीं, अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट देखी गई. अधिकतम तापमान में गिरावट की वजह से दिन में ठंड महसूस की गई. प्रदेश का अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला. रविवार के मौसम विश्लेषण के आधार पर ज्ञात होता है कि सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. जिसके कारण प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और न्यूनतम तापमान में तीन से चार दिनों तक कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP