पटनाः चक्रवाती तूफान ताऊ-ते के प्रभाव के कारण बिहार में पिछले 2 दिनों से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है और कई जगहों पर तेज हवा और बादल छाए रहे. मौसम विभाग में बिहार के कई जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ेंः अगले तीन घंटे बिहार पर पड़ने वाला है भारी, बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
24 से 48 घंटों में अधिकांश हिस्सों होगी बारिश
दरअसल बिहार और आसपास के इलाकों में एक कमजोर चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है जिसके कारण 2 दिनों के बाद राज्य में पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, गरज वाले बादल के साथ बारिश की संभावना है.
-
#WeatherwarningforBihar #LighteningandThunderstormalert for districts of #Bihar pic.twitter.com/oFyVyH1l2y
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WeatherwarningforBihar #LighteningandThunderstormalert for districts of #Bihar pic.twitter.com/oFyVyH1l2y
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 20, 2021#WeatherwarningforBihar #LighteningandThunderstormalert for districts of #Bihar pic.twitter.com/oFyVyH1l2y
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 20, 2021
तापमान में आई गिरावट
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज हुई है. बारिश होने की वजह से राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. राज्य में सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार के मोहनिया में 6 मिलीमीटर सिवान, दिनारा में 5 मिलीमीटर पटना और मोतिहारी में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि एक चक्रवर्ती परिसंचरण पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है.