पटना: देश के सबसे पुराने अस्पताल पीएमसीएच में इन दिनों मरीजों और उनके परिजनों को पानी की किल्लत (Water supply disrupted in Patna PMCH) का सामना करना पड़ रहा है. खासकर राजेंद्र सर्जिकल वार्ड (PMCH Rajendra surgical ward) में एडमिट मरीज और उनके परिजनों को पानी की भारी समस्या झेलनी पड़ रही है. वजह यह है कि पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में आधे हिस्से में पानी की सप्लाई पिछले 3 दिनों से बाधित है. बाथरूम में भी पानी नहीं आ रहा है. इस वजह से मरीज और उनके परिजनों को बाथरूम का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज सदर अस्पताल बना घूसखोरी का अड्डा- 'प्लास्टर लगवाने और कटवाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत'
खरीदना पड़ रहा है पानी: वार्ड के आधे हिस्से में पानी आ रहा है तो भी सुबह 9:00 बजे तक और उसके बाद सीधे शाम में पानी का सप्लाई हो रही है. राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में दर्जन भर से अधिक विभाग हैं. न्यूरो सर्जरी, इंटेस्टाइन सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी जैसे कई सर्जरी के मरीज इसी भवन में रहते हैं इसमें कहीं भी पीने के पानी का प्रबंध नहीं है. इस वजह से मरीजों के लिए परिजनों को अस्पताल के कैंटीन में जाकर पानी खरीदना पड़ता है या वे अस्पताल परिसर के बाहर जाकर पानी भरकर लाते हैं.
पीने के लिए भी पानी नहीं: दरभंगा से आए बमन बीमा ने बताया कि उनके बहनोई एडमिट हैं. उनके तरफ आर एस बी में बाथरूम में पानी सप्लाई नहीं है. आधे परिसर में पानी की सप्लाई पिछले 3 दिनों से बुरी तरह से प्रभावित है. 3 दिन बाद बुधवार को पानी की सप्लाई शुरू तो हुई है लेकिन वह भी थोड़े समय के लिए. सुबह में 2 घंटे आपूर्ति हो रही है. उसके बाद फिर से पानी बंद है. बाथरूम तक जाने में समस्या हो रही है. पीएमसीएच परिसर से बाहर जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही पीने के पानी की भी यहां बड़ी समस्या है.
हिलसा से आए हुए मुकेश कुमार ने कहा कि उनका भतीजा एडमिट है. बाथरूम में पानी का सप्लाई बाधित होने की वजह से दुर्गंध बहुत है. उन लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. उन्हें बाहर जाना पड़ रहा है. मरीजों को ज्यादा तकलीफ हो रही है. ऐसे में उसे बाथरूम में खरीदा हुआ पानी यूज करना पड़ रहा है. पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. पीने के लिए पानी पीएमसीएच के कैंटीन से खरीदना पड़ रहा है या फिर पीएमसीएच से बाहर जाकर कहीं से भरकर लाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि परिसर में गंदगी का अंबार है पर कोई सुध लेने वाला नहीं है. पीएमसीएच अधीक्षक से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी वे कार्यालय में मौजूद नहीं थे. फोन भी काफी समय तक स्विच ऑफ मिला.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बीमार बेटी के लिए मां को नहीं मिली एम्बुलेंस, ठेले पर लाद कर ले जाना पड़ा अस्पताल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP