पटनाः राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ रहा (Water Leval Rising Of Ganga River) है. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 62 से 63 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. प्रतिघंटे इसमें आधा सेंटीमीटर बढ़ोतरी हो रही है. आगे भी इसमें बढ़ोतरी का अनुमान है. वहीं गंगा के जलस्तर में बढ़ने के कारण बाढ़ का पानी गंगा पथवे पर चढ़ गया है. इसके अलावा कई नीचले इलाके में बाढ़ का पानी (Flood In Patna) आ गया है.
पढ़ें-रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ी गंगा, पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा बाढ़ का पानी
गंगा पथवे बन फ्लड पिकनिक स्पॉटः पटना के गांधी घाट की बात करें तो केंद्रीय जल आयोग के अनुसार लगे मीटर के अनुसार गंगा अपने डेंजर लेवल से 62 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा पथवे पूरी तरीके से पानी में डूब चुका (Flood water on Ganga Pathway) है. वहीं गंगा पथवे पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण लोगों के लिए यह फ्लड पिकनिक स्पॉट बन चुका है. वहां पर सुबह से लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
ऊपर वाले इलाके में हो रही है बारिशः जल संसाधन विभाग के अनुसार छोटी-बड़ी नदियां अपने डेंजर लेवल से ऊपर बह रही है. वहीं कई जगहों पर भारी मात्रा में वर्षा होने के कारण भी गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. 26 अगस्त को सुबह 3:00 बजे गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल को पार कर चुका था. पटना के गांधी घाट पर गंगा का जो डेंजर लेवल 48.60 मीटर माना जाता है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार अभी गंगा का जलस्तर 49.22 पहुंच गया है.
बच्चे नदियों में कर रहे हैं अठखेलियांः गंगा वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है. इसके बाद भी लोग आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देषों को नहीं मान रहे हैं. बढ़ते जलस्तर के बीच कुछ लोग नाव पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं बच्चे नदी में छलांग लगाकर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. गंगा घाटों पर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है.
पढ़ें-बिहार की कई नदियां उफान पर, कोसी-बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर