पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण का मतदान (Voting) खत्म हो गया है. दूसरे चरण में पटना (Patna) सहित बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले गए. वोटिंग के लिए 9686 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दूसरे चरण में 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह दिखा. कई पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रही. दूसरे चरण में 55.02% मतदान की खबर है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
मुंगेर के टेटिया पंचायत के खरही गांव के मतदान केंद्र संख्या-17 पर दो प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से पथराव और फायरिंग की सूचना है. इस घटना में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं छह अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर डीएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं. 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मुजफ्फरपुर में मतदान के दिन गाड़ी में चुनाव संबंधी प्रचार सामग्री के साथ मड़वन के पूर्व प्रमुख के पति मो० जाबिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. मड़वन में वाहन चेकिंग के क्रम में ये कार्रवाई हुई है. जोनल दंडाधिकारी शिव कुमार राम ने इसकी पुष्टि की है.
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रामपुर विश्वनाथ पंचायत के मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान गोलीबारी हुई है. फायरिंग में पंचायत समिति सदस्य के एक प्रत्याशी बाल-बाल बच गए. पूर्वी चंपारण जिला के फेनहारा के रुपोलिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 48 पर जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने एक एएसआई को घसीट-घसीट कर पीटा.
नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड के प्यारेपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार के घर पर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यहां मतदाताओं के लिये खाना बनाया जा रहा था. राकेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गया जिले के टिकारी प्रखंड के छठवां पंचायत में पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मुखिया प्रत्याशी विमलेश राय उर्फ दरोगा राय सहित लगभग दर्जन भर लोगों को पीटा गया. पिटाई से विमलेश घायल हो गए. टिकारी अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मतदान केंद्र पर स्थिति तनावपूर्ण है.
मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के बूथ नंबर 122 ,123,124, 113 और 14 पर बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ. दरभंगा जिले के बेनीपुर के कई मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन खराब होने की शिकायत सामने आई. पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के रानीपुर पंचायत के बूथ संख्या 111,112 और 115 पर ईवीएम में खराबी आई, जिसके कारण मतदान बाधित हुआ. अनुमंडल अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि 6 केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है. ईवीएम को बदला जा रहा है.
मधेपुरा जिले के बूथ संख्या 110 और 111 पर सुबह मतदान कार्य बाधित हुआ. जिला परिषद प्रत्याशी संजय कुमार रजक ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनका चुनाव चिह्न बदला हुआ है. उनका चुनाव चिह्न चम्मच से बदलकर मछली कर दिया गया है. प्रत्याशी के आरोप के बाद स्थानीय लोगों ने मतदान कार्य का बहिष्कार किया. अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते यह गड़बड़ी हुई. दरअसल संजय कुमार रजक का वास्तविक चुनाव चिह्न मछली छाप ही है. जिस समय उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किया जा रहा था सर्वर की गलती से मछली की जगह चम्मच छाप आवंटित कर दिया गया.
मुजफ्फरपुर जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के सत्यापन के लिए लगाया गया बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है. इसके चलते बिना बायोमेट्रिक सत्यापन के ही मतदान कराया जा रहा है. खगड़िया जिले के अगुबानी मध्य विद्यालय में बने बूथ नंबर 296 पर ईवीएम में परेशानी सामने आई. जिला परिषद के एक प्रत्याशी का बटन काम नहीं कर रहा था.
ईवीएम में खराबी के चलते मोतिहारी जिले के बूथ नंबर 109 पर मतदान देर से शुरू हुआ. जिले के 6 बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई थी. गोपालगंज जिले के विजयीपुर में पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से लगी सीमा सील की गई है. पगरा में ड्रॉप गेट बनाया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं. विजयीपुर प्रखंड के 13 पंचायतों में वोटिंग हो रही है.
सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के बूथ नंबर 19 पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान बाधित हुआ. ईवीएम की बैट्री में परेशानी थी. करीब आधा घंटा तक मतदान बंद रहा. बाद में दूसरा ईवीएम लगाकर मतदान शुरू कराया गया. पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के 334 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. मतदान के प्रति महिलाओं में खासा उत्साह दिख रहा है. बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के 216 बूथों पर मतदान हो रहा है. बूथ संख्या 99 और 109 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ.
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबाद जिले का घोसी प्रखंड, अरवल जिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले के चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले के बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुर जिले के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव 2021: मुस्लिम महिला वोटरों के लिए मतदान केंद्रो पर खास व्यवस्था, जानिए आखिर क्या?
वहीं, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसराय जिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड, जमुई जिले का अलीगंज प्रखंड, भागलपुर जिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले के बांका प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच के 10353 पद, सरपंच के 699 पद, मुखिया के 699 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353 पद, पंचायत समिति सदस्य के 948 पद और जिला पार्षद सदस्य के 109 पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. दूसरे फेस में 6 पदों के लिए 76,279 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें 40,168 महिला और 36,111 पुरुष प्रत्याशी हैं.
दूसरे चरण में जिला पार्षद सदस्य पद के लिए 1204 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 6277 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,405 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17,042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
दूसरे चरण के 34 जिलों में से 9 जिले नक्सल प्रभावित माने जाते हैं. 9 नक्सल प्रभावित जिलों के कई बूथों पर नक्सलियों का खासा प्रभाव माना जाता है. इन बूथों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव करवाना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी भी 10 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें औरंगाबाद, गया, मुंगेर, जमुई, कैमूर, नवादा, लखीसराय, बांका, रोहतास और पश्चिम चंपारण शामिल हैं. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखीसराय को छोड़कर नक्सल प्रभावित सभी 9 जिलों में मतदान किया जा रहा है. वहीं, लखीसराय में तीसरे चरण में मतदान है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग
पुलिस मुख्यालय के अनुसार पर्याप्त संख्या में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और पेट्रोलिंग की जा रही है. नक्सल प्रभावित और संवेदनशील बूथों पर आयोग द्वारा तय किए गए मापदंड के आधार पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. जानकारी के अनुसार संवेदनशील और नक्सली प्रभावित बूथों पर बिहार सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा तीन स्तरीय पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं.
बता दें कि बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए वोटिंग 24 सितंबर को हुई थी. 59.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था. सबसे अधिक 62.50 प्रतिशत वोटिंग रोहतास में हुई थी और सबसे कम 56.69 प्रतिशत वोटिंग जहानाबाद में हुई थी. इसके अलावा औरंगाबाद में 62 प्रतिशत, गया में 60.50 प्रतिशत और कैमूर में 60.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पटना में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, जिवितपुत्रिका पर्व के बावजूद महिलाओं की भीड़
यह भी पढ़ें- सहरसा में बिना बैट्री EVM पहुंचा केन्द्र, आधे घंटे तक मतदान रहा बाधित