ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: पटना में दूसरे चरण के लिए वोटिंग, जिवितपुत्रिका पर्व के बावजूद महिलाओं की भीड़ - बालीपाकर अमरपुरा बूथ पर मतदान

बिहार में 11 चरण में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है. पटना के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है. आज जिवितपुत्रिका पर्व होने के बावजूद केंद्र पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पिल
पिल
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:50 AM IST

पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण में पटना के पालीगंज प्रखंड के 334 मतदान केंद्रो पर वोटिंग (Second Phase Election In Patna) शुरू हो गई है. केंद्रो पर सुबह से ही मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. खासतौर पर महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि आज जिवितपुत्रिका पर्व भी है. इसके बावजूद महिलाएं भूखे-प्यासे वोटिंग के लिए लाइन में लगी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, पालीगंज प्रखंड के बालीपाकर अमरपुरा बूथ संख्या- 140, 141 और 141(A) पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान, संवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी निगरानी

बुधवार यानी की आज जिवितपुत्रिका पर्व भी है. महिलाएं सुबह से ही अपना मत का प्रयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही कुछ महिलाएं अभी बूथ पर आ भी रही हैं. महिलाओं का कहना है कि पहले अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि को चुनेंगे, उसके बाद ही कोई काम करेंगे.

बताते चलें कि पटना जिले में पंचायत चुनाव 2021 पालीगंज प्रखंड से शुरू हुआ है. जिसे लेकर खास व्यवस्था भी की गई है. हर मतदान केंद्र पर पुलिस की दो टीमों की तैनात की गई है. इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं मतदाताओ को दी गयी हैं. पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों में से 4 मतदान केंद्र को आदर्श बूथ बनाया गया है.

देखें रिपोर्ट.

पालीगंज के 23 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,93,589 हैं. वहीं, पंचायत चुनाव 2021 के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों से कुल 703 पदों के लिए 2,388 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी. आपको बता दें कि यह पहली बार होगा कि पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. इससे पूर्व विधानसभा चुनाव हो या अन्य कोई चुनाव 3:00 बजे तक ही वोटिंग होती थी. यह बदलाव राज्य निर्वाचन आयोग ने किया है.

सभी मतदान केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराना अनिवार्य होगा. वोटिंग से पहले हर केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कराया जा रहा है. उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की हो रही है. सभी लोगों को मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है.

'पालीगंज प्रखंड के कुल 334 बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है. हालांकि हर केंद्र पर बायोमेट्रिक होने के कारण थोड़ी देर लग रही है. लेकिन सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग चल रही है.'-चिरंजीवी पांडे, निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, पालीगंज प्रखंड

पटना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण में पटना के पालीगंज प्रखंड के 334 मतदान केंद्रो पर वोटिंग (Second Phase Election In Patna) शुरू हो गई है. केंद्रो पर सुबह से ही मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं. खासतौर पर महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि आज जिवितपुत्रिका पर्व भी है. इसके बावजूद महिलाएं भूखे-प्यासे वोटिंग के लिए लाइन में लगी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, पालीगंज प्रखंड के बालीपाकर अमरपुरा बूथ संख्या- 140, 141 और 141(A) पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान, संवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी निगरानी

बुधवार यानी की आज जिवितपुत्रिका पर्व भी है. महिलाएं सुबह से ही अपना मत का प्रयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही कुछ महिलाएं अभी बूथ पर आ भी रही हैं. महिलाओं का कहना है कि पहले अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि को चुनेंगे, उसके बाद ही कोई काम करेंगे.

बताते चलें कि पटना जिले में पंचायत चुनाव 2021 पालीगंज प्रखंड से शुरू हुआ है. जिसे लेकर खास व्यवस्था भी की गई है. हर मतदान केंद्र पर पुलिस की दो टीमों की तैनात की गई है. इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं मतदाताओ को दी गयी हैं. पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों में से 4 मतदान केंद्र को आदर्श बूथ बनाया गया है.

देखें रिपोर्ट.

पालीगंज के 23 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 1,93,589 हैं. वहीं, पंचायत चुनाव 2021 के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों से कुल 703 पदों के लिए 2,388 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी. आपको बता दें कि यह पहली बार होगा कि पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. इससे पूर्व विधानसभा चुनाव हो या अन्य कोई चुनाव 3:00 बजे तक ही वोटिंग होती थी. यह बदलाव राज्य निर्वाचन आयोग ने किया है.

सभी मतदान केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराना अनिवार्य होगा. वोटिंग से पहले हर केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कराया जा रहा है. उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की हो रही है. सभी लोगों को मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है.

'पालीगंज प्रखंड के कुल 334 बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है. हालांकि हर केंद्र पर बायोमेट्रिक होने के कारण थोड़ी देर लग रही है. लेकिन सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग चल रही है.'-चिरंजीवी पांडे, निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, पालीगंज प्रखंड

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.