पटना: धनरूआ प्रखंड के चिन्हारी खुर्द गांव के पास करवा नदी पर पुल निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए ठेकेदार द्वारा काम रोक दिया गया. घंटे भर बाद कनीय अभियंता पुष्कर प्रसाद ने वहां पहुंचकर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उन्हें शांत करवाया.
ये भी पढ़े : जमुई: पुल निर्माण में लगे मजदूरों को असामाजिक तत्वों ने पीटा, जांच में जुटी पुलिस
अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण कर रहे थे हंगामा
पुल निर्माण में हो रहे अनियमितताओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही सहायक अभियंता पुष्कर प्रसाद वहां पहुंचे और मामले की जांच कर ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों का आरोप है कि धनरूआ के सिम्हारी खुर्द गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कररूआ नदी पर पुल के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है.
रेलिंग पर ढलाई का काम करना था लेकिन ईंट जोड़ाई का काम किया जा रहा है. यहां तक कि पुल में एक ही ह्यूम पाइप दिया जा रहा है, जिससे बरसात में दिक्कत होगी. इसे लेकर ही ग्रामीण भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया.
कनीय अभियंता ने लोगों को समझाया
करीब घंटे भर हंगामा होता रहा. मौके पर पहुंचे कनीय अभियंता पुष्कर प्रसाद ने कहा कि संवेदक ने बिना स्टीमेट देखे ही काम शुरू कर दिया था. ऐसे में योजना के मुताबिक रेलिंग बनाने में ईंट का प्रयोग ही करना था. लेकिन गतली से ढलाई का सामान आ गया जिसे देखकर ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई है.
सरकारी स्टीमेट के अनुसार ईंट जोड़ाई का ही काम होना है. गौरतलब है कि पुल निर्माण कार्य 8 लाख 57 हजार प्राकलन राशि से हो रही है. यह काम दिसंबर में पूरा होना है.