पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण के तहत पटना (Patna) जिले के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड (Masaudhi and Punpun blocks) में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं वोटरों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि तरपुरा गांव में मतदान केंद्र तक जाने के लिए रास्ता नहीं था तो ग्राणीणों ने सामूहिक प्रयास और श्रमदान कर खुद ही चचरी पुल (Chachari Bridge) का निर्माण शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: छठे चरण के मतदान की तैयारी, DM और SSP ने वज्रगृह और मतगणना केंद्र का लिया जायजा
दरअसल, मसौढ़ी प्रखंड के तरपुरा गांव में बूथ संख्या 4 पर तकरीबन 600 से अधिक मतदाताओं को बूथ तक जाने का कोई रास्ता नहीं था. वोट कैसे देंगे, इसको लेकर ग्रामीण काफी चिंतित थे. लगातार स्थानीय प्रशासन से रास्ता बनाने की मांग भी हो रही थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. आखिरकार प्रशासनिक सहायता का बाट जोह रहे ग्रामीणों ने खुद से श्रमदान कर चचरी पुल बनाने का निर्णय लिया है.
इसके बाद आपसी सहयोग और चंदा जमाकर लोग चचरी पुल बनाने में जुटे गए हैं. यह वोटरों का उत्साह है. गांव के लोग बूथ तक जाने का रास्ता बना रहे हैं ताकि सभी गांव के लोग वोट दे सकें. गांव के पास पाईन में आए बाढ़ के पानी से पूरा पाईन भर गया है. तकरीबन 4 से अधिक फीट पानी भर गया, जिस वजह से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर में मुखिया प्रत्याशी के नामांकन में 'लौंडा नाच', जमकर उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां
प्राथमिक विद्यालय तरपुरा में बने मतदान केंद्र तक जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं था. आहर पार करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में चुनाव को लेकर सभी ग्रामीण एकजुट होकर श्रमदान से पुलिया बना रहे हैं ताकि मतदान के दिन हर मतदाता बूथ तक पहुंचे और वोट दे सकें.