पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है. इस बीच पुलिस की छापेमारी को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) के आरोपों पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Energy Minister Vijendra Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई नहीं होती थी, तब भी सवाल उठाते थे और अब जब एक्शन लिया जा रहा है, तब भी उनलोगों को कष्ट हो रहा है.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर कांग्रेस का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सभी जानते हैं बिहार पुलिस कितनी ईमानदार
जेडीयू नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब कार्रवाई हो रही है तो उन्हें कष्ट हो रहा है. पहले हंगामा कर रहे थे कि हर जगह शराब बिक रही है. अब जब पुलिस की कार्रवाई हो रही है तो उन्हें परेशानी हो रही है.
मंत्री ने कहा कि सूचना मिलने पर ही पुलिस कहीं भी छापेमारी करती है. कभी-कभी सूचना गलत भी हो जाती है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो पत्रकारों को भी अपनी खबर में सुधार करनी पड़ती है. विजेंद्र यादव ने अमेरिका में भी अपराध की घटना का जिक्र किया और कहा कि हर जगह अपराध हो रहा है.
ये भी पढ़ें: देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
असल में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पुलिस की ओर से बिना महिला पुलिस के एक शादी वाले घर में छापेमारी करने को लेकर सरकार पर सवाल उठाया था. रात का समय, शादी समारोह, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इन सबके बावजूद पटना की पुलिस शराब पकड़ने को लेकर इस तरह से बौखला गई है कि महिलाओं के कमरे की तलाशी ली, वो भी बिना महिला पुलिस कर्मी के. यहां तक की दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र (Ramkrishna Nagar Police Station) के एक बैंक्वेट हॉल में पुलिस टीम पहुंची थी.
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप