ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक आज - Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ आज बैठक करेंगे. सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय में पुलिस अधिकारियों के रवैया पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद विधानसभा सचिव शैलेंद्र सिंह (Assembly Secretary Shailendra Singh) ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह भी किया है..

विजय सिन्हा कल मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ करेंगे बैठक
विजय सिन्हा कल मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ करेंगे बैठक
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 6:50 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ 21 फरवरी को बैठक (Vijay Sinha meeting with BiharChief Secretary and DGP) करेंगे. सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय में पुलिस अधिकारियों के रवैये पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी भी दी थी. विधानसभा अध्यक्ष के साथ हुए व्यवहार को लेकर बीजेपी के दो विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया है. उसके बाद विधानसभा सचिव शैलेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिख कर जवाब मांगा है और बैठक में उपस्थित रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद में CM नीतीश के बयानों पर छपी किताब का लोकार्पण, सभापति बोले- प्रेरणादायक है मुख्यमंत्री का वक्तव्य

विशेषाधिकार हनन को लेकर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, थाना प्रभारी वीरपुर दिलीप कुमार सिंह और बड़हिया के थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय ने शो कॉज किया है. गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय दौरे पर जब विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा गए थे तो उन्होंने दोषी लोगों की जगह निर्दोष लोगों के पकड़े जाने पर आपत्ति जताई थी. उसी को लेकर डीएसपी और पुलिसकर्मियों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था. उस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए पावर दिखाने की चेतावनी भी दी थी.

इस घटना को लेकर बीजेपी के विधायक संजय सरावगी और ललन कुमार ने विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी थी. '12 फरवरी को ही हमने विधानसभा को लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष के साथ डीएसपी और थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार मामले में विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी थी. उसीको लेकर विधानसभा सचिव ने जवाब मांगा था.' - संजय सरावगी, बीजेपी विधायक

विधानसभा अध्यक्ष के कड़े रुख के कारण साफ लग रहा है कि डीएसपी और पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. अब देखना है 21 फरवरी को बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी विधानसभा अध्यक्ष को पूरे मामले में क्या कुछ जवाब देते हैं. गौरतलब है कि लखीसराय जिले में बिहार के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. उन्होंने गुरुवार को बिहार पुलिस की कड़ी आलोचना की. नीतीश सरकार की पुलिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अगर शराब की 100 बोतलें पकड़ती है तो केवल 5 बोतल शराब ही दिखाती है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष से ज्यादा BJP कर रही अपनी सरकार को परेशान, अफसरों की मनमानी के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ 21 फरवरी को बैठक (Vijay Sinha meeting with BiharChief Secretary and DGP) करेंगे. सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय में पुलिस अधिकारियों के रवैये पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी भी दी थी. विधानसभा अध्यक्ष के साथ हुए व्यवहार को लेकर बीजेपी के दो विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया है. उसके बाद विधानसभा सचिव शैलेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिख कर जवाब मांगा है और बैठक में उपस्थित रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद में CM नीतीश के बयानों पर छपी किताब का लोकार्पण, सभापति बोले- प्रेरणादायक है मुख्यमंत्री का वक्तव्य

विशेषाधिकार हनन को लेकर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, थाना प्रभारी वीरपुर दिलीप कुमार सिंह और बड़हिया के थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय ने शो कॉज किया है. गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय दौरे पर जब विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा गए थे तो उन्होंने दोषी लोगों की जगह निर्दोष लोगों के पकड़े जाने पर आपत्ति जताई थी. उसी को लेकर डीएसपी और पुलिसकर्मियों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था. उस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए पावर दिखाने की चेतावनी भी दी थी.

इस घटना को लेकर बीजेपी के विधायक संजय सरावगी और ललन कुमार ने विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी थी. '12 फरवरी को ही हमने विधानसभा को लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष के साथ डीएसपी और थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार मामले में विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी थी. उसीको लेकर विधानसभा सचिव ने जवाब मांगा था.' - संजय सरावगी, बीजेपी विधायक

विधानसभा अध्यक्ष के कड़े रुख के कारण साफ लग रहा है कि डीएसपी और पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. अब देखना है 21 फरवरी को बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी विधानसभा अध्यक्ष को पूरे मामले में क्या कुछ जवाब देते हैं. गौरतलब है कि लखीसराय जिले में बिहार के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. उन्होंने गुरुवार को बिहार पुलिस की कड़ी आलोचना की. नीतीश सरकार की पुलिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अगर शराब की 100 बोतलें पकड़ती है तो केवल 5 बोतल शराब ही दिखाती है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष से ज्यादा BJP कर रही अपनी सरकार को परेशान, अफसरों की मनमानी के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 21, 2022, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.