ETV Bharat / city

नौबतपुर में बार-बालाओं के डांस में फायरिंग, फंस गई तमंचे में गोली...जानें फिर क्या हुआ?

पटना से सटे नौबतपुर से फिर तमंचे पर डिस्को का इक वीडियो सामने आया हैं. वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस एस मामले में जंच कर रही है.

patna
नौबतपुर से हर्ष फायरिंग
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:38 PM IST

पटनाः शादी समारोह (Marriage Ceremony) में नाच गाना तो होगा ही, कट्टा तनेगा और फायरिंग भी होगी, चाहे सरकार कितना भी कानून बना लें, लोगों ने तो कसम खा रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे. लॉक्डाउन में बिहार (Lockdown In Bihar) से सामने आ रहे वीडियो यही बता रहे हैं कि सरकार कितने भी कड़े नियम लगा ले, लेकिन लोग करेंगे तो बस अपने मन की. इस बार दुपट्टा पर कट्टा तनने(Harsh firing) का ये वीडियों कहीं दूर से नहीं, बल्की बिहार की राजधानी पटना(Bihar Capital Patna) से सटे नौबतपुर(Naubatpur)से सामने आया है. नाइट कर्फ्यू(Night curfew) के दौरान जमकर हुई इस हर्ष वाली फायरिंग बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

इसे भी पढ़ेंः Bhojpur में तमंचे पर डिस्को: कट्टा लहराती दिखी डांसर, बंदूक की नली में पैसे फंसाकर दे रहे थे लोग

बिहार की सरकार पटना में बैठती है. इसी सरकार ने फिलहाल कोरोना से निजात दिलाने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. अभी अनलॉक 2 जारी है. जिसके तहत बिहार में नाइट कर्फ्यू हैं. मतलब शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कोई काम नहीं. नाच-गाने जैसे प्रोग्रामों पर तो खास पाबंदी है. लेकिन सरकार के बनाए कानून का हाल पटना से 45 मिनट की दूरी तय करते ही नगण्य हो जाती है. यहां नाइट कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ती हैं और कानून के रखवालों को भनक तक नहीं लगती है.

देखें वीडियो

बड़ा हाजसा होने से टला
दरअसर एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजधानी से सटे नौबतपुर इलाके का है. वीडियों में एक शख्स खुलेआम स्टेज पर बंदूक लहराता हुआ दिखता है और फिर वो फायरिंग भी करता है. लेकिन इससे पहले एक बार तमंचा फंस जाता है. जिसे ठीक करने में स्टेज के पास नीचे बैठे उसके साथी मदद करते हैं.

patna
स्टेज पर खड़ा होकर फायरिंग करता युवक

इसके बाद युवक चेहरे पर गर्व वाले भाव लाकर हवाई फायरिंग करता हुआ इतराता है. वीडियों को देख कर लगता है कि अगर इस तमंचा फसने के दौरान कोई हादसा हो जाता तो क्या होता. वहीं फायरिंग के समय स्टेज पर दो बार बालाएं भी वहीं मौजूद थी और स्टेज के आगे लोगों की भीड़ हैं. ऐसे में गनीमत मानिए कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

कहां का हे ये वीडियो?
वीडियों को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पटना से सटे नौबतपुर का हैं. यहां के एक गांव में तिलक समारोह के दौरान का ये वीडियों किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल(Viral on Social Media) कर दिया है. जानकारी के अनुसार तिलक समारोह के दौरान बार-डांसरों के ठुमके के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. वहीं ये डांस प्रोग्राम पूरी रात चलता रहा. रात भर लोगों ने कानून को ताक पर रखकर डांस प्रोग्राम का जमकर आनंद उठाया.

patna
स्टेज पर खड़ा होकर फायरिंग करता युवक

वीडियों वायरल हुआ तो पुलिस आई एक्शन में
रात भर इलाके में डांस प्रोग्राम के संग फायरिंग का ये खेल होता रहा लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं जब इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तब जाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन(Local Police) की नींद खुली और उसने इस मामले में संज्ञान लिया. पुलिस मामले में शामिल युवकों की तलाश करने में जुटी है.

इस प्रकरण को लेकर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बार बालाओं के डांस के समय की वीडियो प्राप्त हुई है, साथ ही वीडियो में एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है. जिसकी पहचान की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और फायरिंग कर रहे युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये कोई नया मामला नहीं?
कानून को ताक पर रखकर ऑर्केस्टा प्रोग्राम(orchestra program) कराने और इस दौरान हर्ष फायरिंग करने का ये मामला कोई नया नहीं है. पटना के नौबतपुर से इन दिनों इस तरह के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि पटना में बैठी सरकार के बनाए नियमों की धज्जिया उसके नाक के नीचे हीं उड़ाई जाती है, लेकिन कानून का पालन कराने की जिनकी जिम्मेदारी है, उनको भनक तक नहीं लगती.

शुक्रवार को भाेजपुर से सामने आए थे दो मामले
पटना से सटे भोजपुर से भी शुक्रवार को तमंचे पर डिस्को करने को वीडियों सामने आए थे. एक मामले में चली गोली से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर होने की स्थिति में उसे पटना रेफर किया गया था.

patna
पिस्टल लेकर खड़ा युवक

हम नहीं सुधरेंगे?
बिहार में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगा है. कोरोना के मामले कम होने के बाद से सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. लेकिन सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू किया है. इस दौरान किसी भी तरह के जलसे को लेकर मनाही है. साथ ही शादी के कार्यक्रमों में 20 लोगों के शामिल होने की ही इजाजत है. लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन भी सख्ती से करने को कहा गया है.

लेकिन बिहार में शादियों के सीजन को दौरान जैसे वीडियो सामने आ रहे हैं, वो बताते हैं कि लोगों ने न सुधरने की कसम खा रखी है. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग शादी समारोह में शामिल भी हो रहे हैं और डांस प्रोग्राम का आनंद भी ले रहे हैं. लेकिन इस बीच डर हे कि कही लोगों की ये लापरवाही फिर से कोई बड़ी मुसीबत न खड़ी कर दे.

पटनाः शादी समारोह (Marriage Ceremony) में नाच गाना तो होगा ही, कट्टा तनेगा और फायरिंग भी होगी, चाहे सरकार कितना भी कानून बना लें, लोगों ने तो कसम खा रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे. लॉक्डाउन में बिहार (Lockdown In Bihar) से सामने आ रहे वीडियो यही बता रहे हैं कि सरकार कितने भी कड़े नियम लगा ले, लेकिन लोग करेंगे तो बस अपने मन की. इस बार दुपट्टा पर कट्टा तनने(Harsh firing) का ये वीडियों कहीं दूर से नहीं, बल्की बिहार की राजधानी पटना(Bihar Capital Patna) से सटे नौबतपुर(Naubatpur)से सामने आया है. नाइट कर्फ्यू(Night curfew) के दौरान जमकर हुई इस हर्ष वाली फायरिंग बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

इसे भी पढ़ेंः Bhojpur में तमंचे पर डिस्को: कट्टा लहराती दिखी डांसर, बंदूक की नली में पैसे फंसाकर दे रहे थे लोग

बिहार की सरकार पटना में बैठती है. इसी सरकार ने फिलहाल कोरोना से निजात दिलाने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. अभी अनलॉक 2 जारी है. जिसके तहत बिहार में नाइट कर्फ्यू हैं. मतलब शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कोई काम नहीं. नाच-गाने जैसे प्रोग्रामों पर तो खास पाबंदी है. लेकिन सरकार के बनाए कानून का हाल पटना से 45 मिनट की दूरी तय करते ही नगण्य हो जाती है. यहां नाइट कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ती हैं और कानून के रखवालों को भनक तक नहीं लगती है.

देखें वीडियो

बड़ा हाजसा होने से टला
दरअसर एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजधानी से सटे नौबतपुर इलाके का है. वीडियों में एक शख्स खुलेआम स्टेज पर बंदूक लहराता हुआ दिखता है और फिर वो फायरिंग भी करता है. लेकिन इससे पहले एक बार तमंचा फंस जाता है. जिसे ठीक करने में स्टेज के पास नीचे बैठे उसके साथी मदद करते हैं.

patna
स्टेज पर खड़ा होकर फायरिंग करता युवक

इसके बाद युवक चेहरे पर गर्व वाले भाव लाकर हवाई फायरिंग करता हुआ इतराता है. वीडियों को देख कर लगता है कि अगर इस तमंचा फसने के दौरान कोई हादसा हो जाता तो क्या होता. वहीं फायरिंग के समय स्टेज पर दो बार बालाएं भी वहीं मौजूद थी और स्टेज के आगे लोगों की भीड़ हैं. ऐसे में गनीमत मानिए कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

कहां का हे ये वीडियो?
वीडियों को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पटना से सटे नौबतपुर का हैं. यहां के एक गांव में तिलक समारोह के दौरान का ये वीडियों किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल(Viral on Social Media) कर दिया है. जानकारी के अनुसार तिलक समारोह के दौरान बार-डांसरों के ठुमके के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. वहीं ये डांस प्रोग्राम पूरी रात चलता रहा. रात भर लोगों ने कानून को ताक पर रखकर डांस प्रोग्राम का जमकर आनंद उठाया.

patna
स्टेज पर खड़ा होकर फायरिंग करता युवक

वीडियों वायरल हुआ तो पुलिस आई एक्शन में
रात भर इलाके में डांस प्रोग्राम के संग फायरिंग का ये खेल होता रहा लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं जब इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तब जाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन(Local Police) की नींद खुली और उसने इस मामले में संज्ञान लिया. पुलिस मामले में शामिल युवकों की तलाश करने में जुटी है.

इस प्रकरण को लेकर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बार बालाओं के डांस के समय की वीडियो प्राप्त हुई है, साथ ही वीडियो में एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है. जिसकी पहचान की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और फायरिंग कर रहे युवक को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये कोई नया मामला नहीं?
कानून को ताक पर रखकर ऑर्केस्टा प्रोग्राम(orchestra program) कराने और इस दौरान हर्ष फायरिंग करने का ये मामला कोई नया नहीं है. पटना के नौबतपुर से इन दिनों इस तरह के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि पटना में बैठी सरकार के बनाए नियमों की धज्जिया उसके नाक के नीचे हीं उड़ाई जाती है, लेकिन कानून का पालन कराने की जिनकी जिम्मेदारी है, उनको भनक तक नहीं लगती.

शुक्रवार को भाेजपुर से सामने आए थे दो मामले
पटना से सटे भोजपुर से भी शुक्रवार को तमंचे पर डिस्को करने को वीडियों सामने आए थे. एक मामले में चली गोली से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर होने की स्थिति में उसे पटना रेफर किया गया था.

patna
पिस्टल लेकर खड़ा युवक

हम नहीं सुधरेंगे?
बिहार में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगा है. कोरोना के मामले कम होने के बाद से सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है. लेकिन सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू किया है. इस दौरान किसी भी तरह के जलसे को लेकर मनाही है. साथ ही शादी के कार्यक्रमों में 20 लोगों के शामिल होने की ही इजाजत है. लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन भी सख्ती से करने को कहा गया है.

लेकिन बिहार में शादियों के सीजन को दौरान जैसे वीडियो सामने आ रहे हैं, वो बताते हैं कि लोगों ने न सुधरने की कसम खा रखी है. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग शादी समारोह में शामिल भी हो रहे हैं और डांस प्रोग्राम का आनंद भी ले रहे हैं. लेकिन इस बीच डर हे कि कही लोगों की ये लापरवाही फिर से कोई बड़ी मुसीबत न खड़ी कर दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.