ETV Bharat / city

कमिश्नर पति ने रखा अपना पक्ष.. वीणा शाही की बेटी के साथ अभद्रता के आरोप को किया खारिज

पटना में सड़क पर खड़ी कार में टक्कर मारने के बाद जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ है. मामला हाई प्रोफाइल है, क्योंकि एक पक्ष पूर्व मंत्री वीणा शाही (Former Minister Veena Shahi) की बेटी और दामाद हैं, तो दूसरा पक्ष महिला आईएएस (कमिश्नर) और उनके पति हैं. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच में जुटी हुई है. मामले में कमिश्नर के पति ने अपना बात रखी है.

समीर कुमार, डीजीएम
समीर कुमार, डीजीएम
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:47 PM IST

पटना: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री वीणा शाही (Former Minister Veena Shahi) की बेटी विदिशा ने एक महिला आईएएस के पति पर गाड़ी में टक्कर मारने और उसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता मामले में पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच कर रही है. शास्त्रीनगर थाने (Shastrinagar Police Station) की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच विदिशा की ओर से जारी वीडियो के जबाव में महिला आईएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार (डीजीएम, भारत सरकार) ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. समीर कुमार ने अभद्रता के आरोप को खारिज किया है.

इन्हें भी पढ़ें- 'तेजस्वी जी... मछलियों का क्या मतलब होता था, अपने मामा से पूछ लीजिएगा'

ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम राजधानी पटना (Patna) के शिवपुरी में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये. मामला शास्त्रीनगर थाना पहुंच गया. जहां एक पक्ष से जुड़ी वैशाली होंडा शोरूम की मालिक विदिशा शाही और उनके पति हरषेंद्र कुमार ने दूसरे पक्ष के महिला आइएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार, उनके स्टाफ और बॉडीगार्ड पर धक्का-मुक्की, मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत की है. गुरुवार को अपना पक्ष रखते हुए महिला कमिश्नर पूनम के पति ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

वहीं महिला आईएएस अधिकारी के पति भारत सरकार में डीजीएम के पद पर तैनात समीर कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की पूरा मामला मामूली बात को लेकर हुआ, जिसकी मुझे कुछ भी जानकारी नहीं थी. समीर बताते हैं की अचानक एक आईएएस अधिकारी के घर पर हंगामा करना यह एक अच्छे घराने की महिला होते हुए शोभनीय नहीं है. क्योंकि इसकी जानकारी मुझे सुबह मिली के हंगामा करने वाली महिला पूर्व मंत्री वीणा शाही की पुत्री हैं. और छोटी सी बात को लेकर पुलिस और मीडिया को उन्होंने हो हंगामा किया.

इन्हें भी पढ़ें- बीच सड़क पर लड़की का हाथ पकड़कर कहा- 'ए सुनो न..', फिर हुई मारपीट में 4 लोग घायल

उनकी मंशा इस पूरे इलाके में खौफ पैदा करने का है. ताकि यहां के लोग उनसे डरे और जो उनके मन मे आए वो करें. लेकिन पुलिस इसकी जांच करे और जांच के बाद उचित कार्रवाई करे. कार में खरोच लगना और ड्राइवर, गार्ड के साथ बतमीजी करना ये उचित नही है. इस मसले का समाधान बैठ कर भी की किया जा सकता था. लेकिन एक आईएस अधिकारी के घर मे घूस कर हंगामा करना ये बहुत गलत है.

पटना: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री वीणा शाही (Former Minister Veena Shahi) की बेटी विदिशा ने एक महिला आईएएस के पति पर गाड़ी में टक्कर मारने और उसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता मामले में पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच कर रही है. शास्त्रीनगर थाने (Shastrinagar Police Station) की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच विदिशा की ओर से जारी वीडियो के जबाव में महिला आईएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार (डीजीएम, भारत सरकार) ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. समीर कुमार ने अभद्रता के आरोप को खारिज किया है.

इन्हें भी पढ़ें- 'तेजस्वी जी... मछलियों का क्या मतलब होता था, अपने मामा से पूछ लीजिएगा'

ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम राजधानी पटना (Patna) के शिवपुरी में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये. मामला शास्त्रीनगर थाना पहुंच गया. जहां एक पक्ष से जुड़ी वैशाली होंडा शोरूम की मालिक विदिशा शाही और उनके पति हरषेंद्र कुमार ने दूसरे पक्ष के महिला आइएएस (कमिश्नर) के पति समीर कुमार, उनके स्टाफ और बॉडीगार्ड पर धक्का-मुक्की, मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत की है. गुरुवार को अपना पक्ष रखते हुए महिला कमिश्नर पूनम के पति ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

वहीं महिला आईएएस अधिकारी के पति भारत सरकार में डीजीएम के पद पर तैनात समीर कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की पूरा मामला मामूली बात को लेकर हुआ, जिसकी मुझे कुछ भी जानकारी नहीं थी. समीर बताते हैं की अचानक एक आईएएस अधिकारी के घर पर हंगामा करना यह एक अच्छे घराने की महिला होते हुए शोभनीय नहीं है. क्योंकि इसकी जानकारी मुझे सुबह मिली के हंगामा करने वाली महिला पूर्व मंत्री वीणा शाही की पुत्री हैं. और छोटी सी बात को लेकर पुलिस और मीडिया को उन्होंने हो हंगामा किया.

इन्हें भी पढ़ें- बीच सड़क पर लड़की का हाथ पकड़कर कहा- 'ए सुनो न..', फिर हुई मारपीट में 4 लोग घायल

उनकी मंशा इस पूरे इलाके में खौफ पैदा करने का है. ताकि यहां के लोग उनसे डरे और जो उनके मन मे आए वो करें. लेकिन पुलिस इसकी जांच करे और जांच के बाद उचित कार्रवाई करे. कार में खरोच लगना और ड्राइवर, गार्ड के साथ बतमीजी करना ये उचित नही है. इस मसले का समाधान बैठ कर भी की किया जा सकता था. लेकिन एक आईएस अधिकारी के घर मे घूस कर हंगामा करना ये बहुत गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.