ETV Bharat / city

सरकारी नौकरियों में आरक्षण मामले पर उपेंद्र कुशवाहा को RJD और CONGRESS का मिला साथ - Constitution

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हाल के दिनों में बीपीएससी के रिजल्ट में आरक्षित कोटे के छात्रों के कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग के छात्रों से ज्यादा पाए गए.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 9:16 PM IST

पटना: रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण मामले पर बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया था. इसके बाद कुशवाहा को आरजेडी और कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है.

'आरक्षण कोटे में हो रही हकमारी को रोका जाए'
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि आरक्षण कोटे में हो रही हकमारी को रोका जाए. उन्होंने कहा आरजेडी और लालू प्रसाद हमेशा से पिछड़ों और दलितों के हित की बात करते हैं. अगर उपेंद्र कुशवाहा अपनी अगुवाई में आरक्षण में हो रही हकमारी के मुद्दे को उठा रहे हैं, तो हमारा पूरा समर्थन उनके साथ है. विजय प्रकाश ने सवालिया लहजे में सीएम नीतीश से कहा कि वे बताएं कि आखिर पिछड़ों दलितों की हकमारी क्यों हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'केंद्र और राज्य सरकार आरक्षण से छेड़छाड़ रोके'
वहीं, कांग्रेस इस मामले पर एक कदम आगे बढ़ते हुए गरीब सवर्णों को मिले आरक्षण कोटे की वकालत करती नजर आई. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से पिछड़ों और दलितों के विकास के मुद्दों पर राजनीति करती है. सिर्फ जाति से नहीं जो आर्थिक और सामाजिक रूप से भी पिछड़े हैं उनके लिए भी कांग्रेस हमेशा खड़ी रहती है. वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार को संविधान के अनुसार मिले आरक्षण से छेड़छाड़ होने से रोकना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में बदलाव
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हाल के दिनों में बीपीएससी के रिजल्ट में आरक्षित कोटे के छात्रों के कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग के छात्रों से ज्यादा पाए गए. कुशवाहा ने इस मामले पर नीतीश कुमार से विशेष विधानमंडल का सत्र बुलाकर संकल्प पत्र जारी कर केंद्र सरकार को देने की मांग की थी. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से अध्यादेश लाकर कोर्ट के इस आदेश को बदलने की मांग भी की.

पटना: रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण मामले पर बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया था. इसके बाद कुशवाहा को आरजेडी और कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है.

'आरक्षण कोटे में हो रही हकमारी को रोका जाए'
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि आरक्षण कोटे में हो रही हकमारी को रोका जाए. उन्होंने कहा आरजेडी और लालू प्रसाद हमेशा से पिछड़ों और दलितों के हित की बात करते हैं. अगर उपेंद्र कुशवाहा अपनी अगुवाई में आरक्षण में हो रही हकमारी के मुद्दे को उठा रहे हैं, तो हमारा पूरा समर्थन उनके साथ है. विजय प्रकाश ने सवालिया लहजे में सीएम नीतीश से कहा कि वे बताएं कि आखिर पिछड़ों दलितों की हकमारी क्यों हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'केंद्र और राज्य सरकार आरक्षण से छेड़छाड़ रोके'
वहीं, कांग्रेस इस मामले पर एक कदम आगे बढ़ते हुए गरीब सवर्णों को मिले आरक्षण कोटे की वकालत करती नजर आई. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से पिछड़ों और दलितों के विकास के मुद्दों पर राजनीति करती है. सिर्फ जाति से नहीं जो आर्थिक और सामाजिक रूप से भी पिछड़े हैं उनके लिए भी कांग्रेस हमेशा खड़ी रहती है. वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार को संविधान के अनुसार मिले आरक्षण से छेड़छाड़ होने से रोकना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में बदलाव
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हाल के दिनों में बीपीएससी के रिजल्ट में आरक्षित कोटे के छात्रों के कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग के छात्रों से ज्यादा पाए गए. कुशवाहा ने इस मामले पर नीतीश कुमार से विशेष विधानमंडल का सत्र बुलाकर संकल्प पत्र जारी कर केंद्र सरकार को देने की मांग की थी. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से अध्यादेश लाकर कोर्ट के इस आदेश को बदलने की मांग भी की.

Intro:सरकारी नौकरियों में आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल के दिनों में बीपीएससी के रिजल्ट में आरक्षित कोटे के छात्रों के कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग के छात्रों से ज्यादा पाया गया है। इस मामले पर अब विपक्ष सरकार को घेर रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया। जिसके बाद कुशवाहा को राजद और कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है। कुशवाहा ने इस मामले पर नीतीश कुमार से विशेष विधानमंडल का सत्र बुलाकर संकल्प पत्र जारी कर केंद्र सरकार को देने की मांग की है। वहीं केंद्र सरकार को अध्यादेश लाकर कोर्ट के इस आदेश को बदलने की मांग भी की है।


Body:कुशवाहा के समर्थन में राजद नेता विजय प्रकाश कहते हैं कि यह बहुत जरूरी है कि आरक्षण कोटे में हो रही हकमारी को रोका जाए। उन्होंने कहा राजद और लालू प्रसाद हमेशा से पिछड़ो और दलितों के हित की बात करती हैं। अगर उपेंद्र कुशवाहा अपनी अगवाई में आरक्षण के मुद्दे को उठा रहे हैं तो हमारा पूरा समर्थन उनके साथ है।
विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा कि वे बताए कि आखिर पिछड़ों दलितों कि हकमारी क्यों हो रही है ? पिछड़ो का मसीहा बनने का ढोंग नीतीश कुमार करते हैं।


Conclusion:कांग्रेस इस मामले पर एक कदम आगे बढ़ते हुए गरीब सवर्णों को मिले आरक्षण का ही वकालत करती है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर कहते हैं यह कांग्रेस शुरू से पिछड़ों दलितों के विकास की मुद्दों पर राजनीति करती है। पिछोर में सिर्फ जाति से नहीं जो आर्थिक और सामाजिक रुप से भी पूछ रहे हैं उनके लिए भी कांग्रेस हमेशा खड़ी रहती है। वर्तमान केंद्र और राज्य की सरकार को संविधान के अनुसार मिले आरक्षण से छेड़छाड़ होने रोकना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.