पटना: रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण मामले पर बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया था. इसके बाद कुशवाहा को आरजेडी और कांग्रेस का भी समर्थन मिल रहा है.
'आरक्षण कोटे में हो रही हकमारी को रोका जाए'
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि आरक्षण कोटे में हो रही हकमारी को रोका जाए. उन्होंने कहा आरजेडी और लालू प्रसाद हमेशा से पिछड़ों और दलितों के हित की बात करते हैं. अगर उपेंद्र कुशवाहा अपनी अगुवाई में आरक्षण में हो रही हकमारी के मुद्दे को उठा रहे हैं, तो हमारा पूरा समर्थन उनके साथ है. विजय प्रकाश ने सवालिया लहजे में सीएम नीतीश से कहा कि वे बताएं कि आखिर पिछड़ों दलितों की हकमारी क्यों हो रही है.
'केंद्र और राज्य सरकार आरक्षण से छेड़छाड़ रोके'
वहीं, कांग्रेस इस मामले पर एक कदम आगे बढ़ते हुए गरीब सवर्णों को मिले आरक्षण कोटे की वकालत करती नजर आई. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से पिछड़ों और दलितों के विकास के मुद्दों पर राजनीति करती है. सिर्फ जाति से नहीं जो आर्थिक और सामाजिक रूप से भी पिछड़े हैं उनके लिए भी कांग्रेस हमेशा खड़ी रहती है. वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार को संविधान के अनुसार मिले आरक्षण से छेड़छाड़ होने से रोकना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में बदलाव
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बहाली में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हाल के दिनों में बीपीएससी के रिजल्ट में आरक्षित कोटे के छात्रों के कट ऑफ मार्क्स सामान्य वर्ग के छात्रों से ज्यादा पाए गए. कुशवाहा ने इस मामले पर नीतीश कुमार से विशेष विधानमंडल का सत्र बुलाकर संकल्प पत्र जारी कर केंद्र सरकार को देने की मांग की थी. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार से अध्यादेश लाकर कोर्ट के इस आदेश को बदलने की मांग भी की.