ETV Bharat / city

भारतमाला परियोजना में बिहार को तोहफा, पटना से बेतिया तक के नए NH का नंबर होगा 139W - ईटीवी न्यूज

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला परियोजना में बिहार नयी सौगात दी है. पटना (एम्स) के निकट NH-139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट NH-727 तक जाने वाली सड़क को सम्मिलित कर लिया गया है. पटना से बेतिया तक के नए NH का नंबर 139W होगा.

139W
139W
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:14 AM IST

पटना: भारतमाला परियोजना में बिहार को नया तोहफा (New gift to Bihar in Bharatmala project) मिला है. पटना (एम्स) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-727 तक जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में शामिल कर इसे नये राष्ट्रीय राजमार्ग-139डब्ल्यू के रूप में घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में गिरावट, कनकनी बढ़ी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस राजमार्ग के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा पटना-साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किमी लंबे पुल के निर्माण को मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है.

  • पटना (एम्स) के निकट NH-139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर – साहेबगंज - अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट NH-727 तक जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में सम्मिलित कर इसे नये NH-139W के रूप में घोषित कर दिया गया है। #PragatiKaHighway @NitishKumar @BJP4Bihar

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार पहले से ही बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज तक फोर लेन के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य कर रही है. नया नेशनल हाईवे पटना से बेतिया वाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज से होकर गुजरेगा.

इस प्रस्तावित नए हाईवे के तैयार हो जाने से पटना से बेतिया की दूसरी महज 200 किमी रह जाएगी. इस दूरी को सिर्फ ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इस मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण हो जाने से पटना से बेतिया के रास्ते बाल्मिकी नगर तक का सफर काफी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: भारतमाला परियोजना में बिहार को नया तोहफा (New gift to Bihar in Bharatmala project) मिला है. पटना (एम्स) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-727 तक जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में शामिल कर इसे नये राष्ट्रीय राजमार्ग-139डब्ल्यू के रूप में घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में गिरावट, कनकनी बढ़ी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस राजमार्ग के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा पटना-साहेबगंज खंड के दीघा से शीतलपुर मार्ग पर गंगा नदी पर 5 किमी लंबे पुल के निर्माण को मंत्रालय द्वारा सैद्धांतिक रूप से सहमति दे दी गई है.

  • पटना (एम्स) के निकट NH-139 से प्रारंभ होकर बाकरपुर, मानिकपुर – साहेबगंज - अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट NH-727 तक जाने वाली सड़क को भारतमाला परियोजना में सम्मिलित कर इसे नये NH-139W के रूप में घोषित कर दिया गया है। #PragatiKaHighway @NitishKumar @BJP4Bihar

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार पहले से ही बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज, साहेबगंज से अरेराज तक फोर लेन के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य कर रही है. नया नेशनल हाईवे पटना से बेतिया वाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज से होकर गुजरेगा.

इस प्रस्तावित नए हाईवे के तैयार हो जाने से पटना से बेतिया की दूसरी महज 200 किमी रह जाएगी. इस दूरी को सिर्फ ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इस मार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण हो जाने से पटना से बेतिया के रास्ते बाल्मिकी नगर तक का सफर काफी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.