पटना: खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक ( Tokyo Olympics ) का शुभारंभ आज से हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से एक साल तक स्थगित रहने के बाद अब इसका आयोजन हो रहा है. इसके लिए दुनियाभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 1: प्रवीन ने हासिल की 31वीं रैंकिंग, अतनु रहे 35 पर
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ( Union Minister Ashwini Choubey ) ने टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी पूरे मनोयोग से खेलेंगे और ढेर सारा पदक हासिल करेंगे. देशवासी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं. पूरे देश की शुभकामनाएं खिलाड़ियों के साथ है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 2016 से लेकर अब तक, जानिए कैसा रहा है विश्व नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी का ओलंपिक सफर
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक भारत के 119 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय दल में 228 सदस्य हैं जिनमें अधिकारी, कोच, सहयोगी स्टाफ और वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं. भारत कुल 85 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेगा.