ETV Bharat / city

पुलिया बनते ही ध्वस्त हो गई दीवार, ग्रामीणों ने संवेदक पर घटिया निर्माण का लगाया आरोप - etv bihar news

मसौढ़ी में नव निर्माणाधीन पुलिय टूट (Under Construction Culvert Broke Down in Patna) गई. पालीगंज मार्ग से स्टे मुदफ्फरपुर में बन रहे सड़क और पुलिया निर्माण से पहले ही पुलिया की दीवार टूट कर गिर गई. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिया निर्माण में संवेदक पर घटिया सामग्री का प्रयोग का आरोप लगया है. और इसको लेकर हंगामा किया.

पुलिया बनते ही ध्वस्त हो गई दिवार
पुलिया बनते ही ध्वस्त हो गई दिवार
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 6:16 PM IST

पटना: एक तरफ बिहार सरकार सूबे में बन रहे पुल-पुलिया (Bridges being Built in Bihar), सड़क पर क्वालिटी कंट्रोल पर कोई समझौता नहीं करने की बात कर रही है. वहीं, कई जगह पर घटिया सामाग्री लगाकर संवेदक द्वारा काम करने पर हंगामा और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ताजा घटना में मसौढ़ी पालीगंज मुख्य मार्ग से सटे मुदफ्फरपुर गांव की ओर जा रही तकरीबन 3 किलोमीटर सड़क के बीच बन रहे पुलिया निर्माण के दौरान पुलिया की दीवार धाराशायी होकर गिर गई है. महज 2 दिन पहले पुलिया बनी थी, जिसके गिरने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ से बिहार को करोड़ों का नुकसान, बड़े पैमाने पर पुल पुलिया और सड़क ध्वस्त

निर्मणधीन पुलिया की दिवार गिरी: पुलिया की दीवार गिरने से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने पुलिया में घटिया सामग्री लगाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दौलतपुर पंचायत के मुदफ्फरपुर से लेकर खरौना पुल तक पालीगंज मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है. बीच में पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है, जिसपर 2 दिन पहले दिवार बना हुआ था, वो पूरी दीवार गिर गई है. ग्रामीणों ने बताया कि घटिया सामग्री का प्रयोग करने से दिवार टूट गई. वहीं, बाढ़ आने पर पूरी तरह पुलिया बह जायेगा.

पुलिया की दीवार गिरने से लोगों में नाराजगी: मसौढ़ी के मुदफ्फरपुर में बन रही सड़क और पुलिया में घटिया सामग्री का हो रहे प्रयोग को लेकर ग्रामीणों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया. और काम को रूकवा कर जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर पूरी कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुदफ्फरपुर से खरौना पुल होते हुए पालीगंज मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली 3 किलोमीटर सड़क बन रही है. इसी बीच में बनने वाली पुलिया में घटिया सामग्री लगाने से पुलिया बनने से पहले ही टूट गई है. 2 दिन पहले यह पुलिया बनी थी, ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

'ग्रामीणों से शिकायत मिली है कि पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. हमने जूनियर इंजीनियर को तुरंत निर्देश दिया है. जाकर जांच करें और संवेदक पर कार्रवाई करें.' - तेजप्रताप सिंह, एसडीओ ग्रामीण कार्य विभाग, पटना

ये भी पढ़ें- Exclusive: रानीपोखरी पुल के नीचे चल रहा था 'खेल', तस्वीरों में देखें पुल टूटने का सच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: एक तरफ बिहार सरकार सूबे में बन रहे पुल-पुलिया (Bridges being Built in Bihar), सड़क पर क्वालिटी कंट्रोल पर कोई समझौता नहीं करने की बात कर रही है. वहीं, कई जगह पर घटिया सामाग्री लगाकर संवेदक द्वारा काम करने पर हंगामा और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ताजा घटना में मसौढ़ी पालीगंज मुख्य मार्ग से सटे मुदफ्फरपुर गांव की ओर जा रही तकरीबन 3 किलोमीटर सड़क के बीच बन रहे पुलिया निर्माण के दौरान पुलिया की दीवार धाराशायी होकर गिर गई है. महज 2 दिन पहले पुलिया बनी थी, जिसके गिरने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ से बिहार को करोड़ों का नुकसान, बड़े पैमाने पर पुल पुलिया और सड़क ध्वस्त

निर्मणधीन पुलिया की दिवार गिरी: पुलिया की दीवार गिरने से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने पुलिया में घटिया सामग्री लगाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दौलतपुर पंचायत के मुदफ्फरपुर से लेकर खरौना पुल तक पालीगंज मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है. बीच में पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है, जिसपर 2 दिन पहले दिवार बना हुआ था, वो पूरी दीवार गिर गई है. ग्रामीणों ने बताया कि घटिया सामग्री का प्रयोग करने से दिवार टूट गई. वहीं, बाढ़ आने पर पूरी तरह पुलिया बह जायेगा.

पुलिया की दीवार गिरने से लोगों में नाराजगी: मसौढ़ी के मुदफ्फरपुर में बन रही सड़क और पुलिया में घटिया सामग्री का हो रहे प्रयोग को लेकर ग्रामीणों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया. और काम को रूकवा कर जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर पूरी कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुदफ्फरपुर से खरौना पुल होते हुए पालीगंज मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली 3 किलोमीटर सड़क बन रही है. इसी बीच में बनने वाली पुलिया में घटिया सामग्री लगाने से पुलिया बनने से पहले ही टूट गई है. 2 दिन पहले यह पुलिया बनी थी, ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

'ग्रामीणों से शिकायत मिली है कि पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. हमने जूनियर इंजीनियर को तुरंत निर्देश दिया है. जाकर जांच करें और संवेदक पर कार्रवाई करें.' - तेजप्रताप सिंह, एसडीओ ग्रामीण कार्य विभाग, पटना

ये भी पढ़ें- Exclusive: रानीपोखरी पुल के नीचे चल रहा था 'खेल', तस्वीरों में देखें पुल टूटने का सच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.