पटना: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद जेडीयू (JDU) में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं. कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं और अब पार्टी नेताओं (Paety Leaders) और कार्यकर्ताओं (Workers) को जो जिम्मेवारी दी गई है. उसका मूल्यांकन करने की भी तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इसके लिए जेडीयू मूल्यांकन ऐप (JDU Evaluation App) बनाया गया है. इस ऐप को जल्द ही लांच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं- उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि जेडीयू मूल्यांकन ऐप का ट्रायल हो चुका है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से समय मिलते हैं इसको लांच कर दिया जाएगा. जदयू में अब कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिम्मेदारियों का मूल्यांकन आधुनिक टेक्नालॉजी के माध्यम से होगा और यह सब कुछ ऐप के माध्यम से किया जाएगा.
जेडीयू ने इसके लिए जेडीयू मूल्यांकन ऐप तैयार किया है. प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा. पार्टी के प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को मूल्यांकन ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है. 'परंपरागत ढंग से पार्टी में जो पहले काम होता था उसमें अब विधानसभा चुनाव के बाद बदलाव किया गया है. आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है और जदयू का मूल्यांकन ऐप भी उसी दिशा में एक पहल है.' : उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू
ये भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है
'मूल्यांकन के लिए प्रदेश स्तर पर विशेष टीम तैनात रहेगी और प्रतिदिन के कार्यों का मूल्यांकन होगा. आगे क्या कुछ करना है इसके माध्यम से भी तय होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फोटो के साथ यह ऐप प्ले स्टोर में दिख रहा है.' : उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू
बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. जेडीयू में संगठन के स्तर पर भी नए लोगों को मौका दिया गया है. पूरी टीम एक तरह से नए सिरे से तैयार की गई है. पार्टी के पदाधिकारियों और सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी गई है. उस पर नजर भी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- नीतीश PM क्या CM मैटेरियल भी नहीं, BJP की कृपा से तो मुख्यमंत्री बने- LJP
जदयू मूल्यांकन ऐप से उनके प्रति दिन के कार्यों का भी पार्टी मूल्यांकन करेगी और इसके आधार पर उन्हें उचित सम्मान भी दी जाएगी. क्योंकि, पार्टी कार्यकर्ताओं का या आरोप रहता है कि जो अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं उन्हें सम्मान नहीं मिलता है. तो, इस ऐप के लॉन्च होने के बाद उनकी शिकायत भी पार्टी दूर करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा के सामने लगा नारा, 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो'
ये भी पढ़ें- यूपी विस चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज, JDU ने यूं ठोकी ताल