ETV Bharat / city

मसौढ़ी में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की हुई मौत

मसौढ़ी में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य घटना में एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

masaudhi
masaudhi
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:30 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी (Masaudhi) में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत (Two People Died) हो गयी. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मुहल्ले में देर रात बिजली की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई. प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मुहल्ला निवासी सिद्धनाथ गोस्वामी का 38 वर्षीय पुत्र उदय कुमार गोस्वामी मंगलवार की देर रात अपने घर में बिजली ठीक कर रहा था. उसी दौरान वह किसी प्रकार बिजली की चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पटना में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, जिवितपुत्रिका पर्व के बावजूद महिलाओं की भीड़

स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन ने उसे अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में भर्ती कराया गया मगर तब तक काफी देर हो गई थी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पटना गया रेल खंड के नडवां स्टेशन के पास भी देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूत्रों की मानें तो शव मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के एक व्यक्ति का है. वह पटना स्टेशन पर सफाई का कार्य करता था. प्रतिदिन मसौढ़ी से पटना आया जाया करता था. ट्रेन की टक्कर से उस व्यक्ति की मौत हो गयी. फिलहाल जीआरपी मसौढ़ी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: कभी नीतीश की हर बात पर हां में हां मिलाते थे सुशील मोदी, केंद्र में जाते ही दिखाने लगे 'आंख'!

पटना: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी (Masaudhi) में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत (Two People Died) हो गयी. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मुहल्ले में देर रात बिजली की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई. प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगाचक मालिकाना मुहल्ला निवासी सिद्धनाथ गोस्वामी का 38 वर्षीय पुत्र उदय कुमार गोस्वामी मंगलवार की देर रात अपने घर में बिजली ठीक कर रहा था. उसी दौरान वह किसी प्रकार बिजली की चपेट में आ गया.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: पटना में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, जिवितपुत्रिका पर्व के बावजूद महिलाओं की भीड़

स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन ने उसे अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में भर्ती कराया गया मगर तब तक काफी देर हो गई थी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पटना गया रेल खंड के नडवां स्टेशन के पास भी देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूत्रों की मानें तो शव मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के एक व्यक्ति का है. वह पटना स्टेशन पर सफाई का कार्य करता था. प्रतिदिन मसौढ़ी से पटना आया जाया करता था. ट्रेन की टक्कर से उस व्यक्ति की मौत हो गयी. फिलहाल जीआरपी मसौढ़ी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: कभी नीतीश की हर बात पर हां में हां मिलाते थे सुशील मोदी, केंद्र में जाते ही दिखाने लगे 'आंख'!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.