पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Patna) हैं. ताजा घटना में पटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय गंज के रहनेवाली दो सगी बहन एक साथ लापता हो गईं. जिससे लोगोंं आक्रोशित हैं और नाराज परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और अगजनी किया. टमटम पड़ाव से जगदेव पथ जाने वाली सड़कों पर अगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. परिवार वालों का कहना है कि कॉटन मिल के क्वार्टर में रहने वाले मंजय गिरी की 2 लड़कियां गुनगुन और बुद्धि शनिवार की शाम से अचानक लापता हो गईं.
ये भी पढ़ें- गयाः घर से पढ़ने निकलीं 4 लड़कियां हुई लापता, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
राजधानी से दो लड़कियां लापता : दोनों लड़कियों के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने खोजबीन करते हुए पता लगाया कि दोनों बच्चियों को महावीर कैंसर संस्थान के पास भटकते हुए आम लोगों ने देखा था. इसके बाद परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में लड़कियों के लापता हो जाने का मामला दर्ज कराया. परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस गंभीरत से कार्रवाई नहीं कर रही है.
पुलिस पर परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप : गायब दोनों लड़कियों में एक नाम गुनगुन और बुद्धि है. दोनों की उम्र 5 साल और 3 साल बताई जा रही है. नाराज परिजनों ने इस मामले में पुलिस द्वारा लड़कियों की खोजबीन में गंभीरता से काम नहीं करने का आरोप लगाया है. इस वजह से परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और रोड जाम कर अगजनी किया. तब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गायब दोनों सगी बहनों की छानबीन में जुट गई है. वहीं थाना अध्यक्ष इकराम अहमद ने कहा कि- 'कल शाम में दो लड़कियों के गयाब होने की सूचना मिली है, पुलिस खोजबीन कर रही है.'
ये भी पढ़ें- रोहतास में दो किशोरियां घर से लापता, कीमती सामान भी गायब
ये भी पढ़ें- बिहार से बाल श्रम के लिए हरियाणा ले जाये जा रहे 12 बच्चों को UP में कराया गया मुक्त
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: चाइल्ड ट्रैफिकिंग के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने आयोजित किया जनसंवाद