ETV Bharat / city

जीतन राम मांझी की बहू और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर वॉर.. मुंह नोच लेने की दी धमकी - रोहिणी के ट्वीट पर दीपा मांझी

बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी और अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) के बीच विवाद को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर के जरिए अशोक चौधरी पर जमकर हमला बोला था जिसके बाद जीतन राम मांझी की बहू दीपा ने भी ट्वीट कर रोहिणी आचार्य को दलित का अपमान करने पर मुंह नोच लेने की धमकी दी है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रोहिणी आचार्य और दीपा मांझी में ट्वीटर वॉर
रोहिणी आचार्य और दीपा मांझी में ट्वीटर वॉर
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 2:02 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) और मंत्री अशोक चौधरी के बीच बहस को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. इसी मामले में राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य (Rabri Devi Daughter Rohini Acharya) ने ट्वीटर के जरिए अशोक चौधरी पर जमकर हमला बोला. लेकिन, अब इस विवाद में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी कूद पड़ीं हैं. दीपा मांझी ने ट्वीटर पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को दलित का अपमान करने पर मुंह नोचने की धमकी दे दी है.

ये भी पढ़ें- सदन में राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'आपकी गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं हम'

रोहिणी आचार्य ने आशोक चौधरी पर साधा निशाना: रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर पर लिखा था- 'दुर्योधन जैसी जिसकी मानसिकता है, महिला को अपमानित करना ही जो शान समझता है…दलाल हो रहें हैं बेनकाब इसलिए सदन में कर रहे हैं बवाल.. पढ़ा लिखा बेरोज़गार छात्र ढूंढ रहे है. इनका दलाली का बुख़ार उतारने के लिए..दो अक्षर पढ़ क्या लिया , खुद को कालिदास का अवतार मान बैठा दुर्योधन के भांति पूरे सदन में महिला का अपमान करके अपने आप को पढ़ा लिखा बता रहा है बेशर्म..अपने बीवी को क्या बोलेगा जो पढ़ लिख कर बैंक घोटाला करती है ..आज जो सदन में खड़ा होकर बोल रहा है. लालू जी की कृपा से ही अपनी आवाज बुलंद कर रहा है फिर भी बेशर्मी देखे इसकी. विधानसभा अध्यक्ष का अपमान वाला मामला को दबाना चाहता है, इसीलिए दलाली का परिचय दे रहा है पढ़ी लिखी बैंक लुटेरी का पति. पल्टूराम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा है.'

  • विधानसभा अध्यक्ष का अपमान वाला मामला को दबाना चाहता है, इसीलिए दलाली का परिचय दे रहा है पढ़ी लिखी बैंक लुटेरी का पति …

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



रोहिणी के ट्वीट पर दीपा मांझी का पलटवार: वहीं, अब इस पूरे मामले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी कूद पड़ीं हैं. उन्होंने रोहिणी आचार्य को ट्वीटर के जरिए मुंह नोचने की धमकी दे डाली. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'का हो सिंगापुरिया कभी दलित को चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं? मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बइठेंगे? ई जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे. अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुंह भकोर लिया जाएगा. समझी की नहीं?'

  • का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो,कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं?
    मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें?
    ई जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे,अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुँह भकोर लिया जाएगा।
    समझी की नहीं? https://t.co/SpMJ9totdV

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) March 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दीपा मांझी और रोहिणी आचार्य में ट्विटर पर ये कोई पहली जंग नहीं है. इससे पहले भी कई मुद्दों पर रोहिणी आचार्य को दीपा मांझी घेरती आई हैं. जब ट्विटर पर सीएम नीतीश से रोहणी आचार्य ने इस्तीफा मांगा था तब जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इसपर पलटवार किया था. दोनों की ट्विटर लड़ाई खूब सूर्खियों में रही.

ये भी पढ़ें- राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'जो कभी स्कूल नहीं गईं, उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) और मंत्री अशोक चौधरी के बीच बहस को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. इसी मामले में राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य (Rabri Devi Daughter Rohini Acharya) ने ट्वीटर के जरिए अशोक चौधरी पर जमकर हमला बोला. लेकिन, अब इस विवाद में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी कूद पड़ीं हैं. दीपा मांझी ने ट्वीटर पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को दलित का अपमान करने पर मुंह नोचने की धमकी दे दी है.

ये भी पढ़ें- सदन में राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'आपकी गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं हम'

रोहिणी आचार्य ने आशोक चौधरी पर साधा निशाना: रोहिणी आचार्य ने ट्वीटर पर लिखा था- 'दुर्योधन जैसी जिसकी मानसिकता है, महिला को अपमानित करना ही जो शान समझता है…दलाल हो रहें हैं बेनकाब इसलिए सदन में कर रहे हैं बवाल.. पढ़ा लिखा बेरोज़गार छात्र ढूंढ रहे है. इनका दलाली का बुख़ार उतारने के लिए..दो अक्षर पढ़ क्या लिया , खुद को कालिदास का अवतार मान बैठा दुर्योधन के भांति पूरे सदन में महिला का अपमान करके अपने आप को पढ़ा लिखा बता रहा है बेशर्म..अपने बीवी को क्या बोलेगा जो पढ़ लिख कर बैंक घोटाला करती है ..आज जो सदन में खड़ा होकर बोल रहा है. लालू जी की कृपा से ही अपनी आवाज बुलंद कर रहा है फिर भी बेशर्मी देखे इसकी. विधानसभा अध्यक्ष का अपमान वाला मामला को दबाना चाहता है, इसीलिए दलाली का परिचय दे रहा है पढ़ी लिखी बैंक लुटेरी का पति. पल्टूराम की दलाली का फर्ज अदा कर रहा है इसलिए महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने का साजिश कर रहा है.'

  • विधानसभा अध्यक्ष का अपमान वाला मामला को दबाना चाहता है, इसीलिए दलाली का परिचय दे रहा है पढ़ी लिखी बैंक लुटेरी का पति …

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



रोहिणी के ट्वीट पर दीपा मांझी का पलटवार: वहीं, अब इस पूरे मामले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी कूद पड़ीं हैं. उन्होंने रोहिणी आचार्य को ट्वीटर के जरिए मुंह नोचने की धमकी दे डाली. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'का हो सिंगापुरिया कभी दलित को चोर बोलती हो, कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं? मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बइठेंगे? ई जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे. अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुंह भकोर लिया जाएगा. समझी की नहीं?'

  • का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो,कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं?
    मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें?
    ई जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे,अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुँह भकोर लिया जाएगा।
    समझी की नहीं? https://t.co/SpMJ9totdV

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) March 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दीपा मांझी और रोहिणी आचार्य में ट्विटर पर ये कोई पहली जंग नहीं है. इससे पहले भी कई मुद्दों पर रोहिणी आचार्य को दीपा मांझी घेरती आई हैं. जब ट्विटर पर सीएम नीतीश से रोहणी आचार्य ने इस्तीफा मांगा था तब जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इसपर पलटवार किया था. दोनों की ट्विटर लड़ाई खूब सूर्खियों में रही.

ये भी पढ़ें- राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'जो कभी स्कूल नहीं गईं, उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.