पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर सियासी संग्राम जारी है. नीतीश कुमार के विरोध के बावजूद नीतीश कैबिनेट के मंत्री ने कहा है कि एनआरसी देश के हित में है और वह लागू होकर रहेगा.
'बिहार में एनआरसी लागू होगा'
एनआरसी को लेकर विरोध और समर्थन का दौर जारी है. बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने एनआरसी को देश हित में बताया है. उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी देशहित में है, तो उसे लागू होना चाहिए.
नीतीश कुमार कर रहे एनआरसी का विरोध
नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में खड़े हैं. लेकिन, एनआरसी को लेकर जेडीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होगा. लेकिन, भाजपा कोटे के मंत्री कृष्ण कुमार ने स्पष्ट कहा है कि एनआरसी यदि देश में लागू होगा, तो बिहार भी अछूता नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें- नीतीश की सलाह पर पवन वर्मा का जवाब- पार्टी छोड़ने का विकल्प सभी के पास है