ETV Bharat / city

बगहा में सड़कों पर 3 फीट तक बह रहा का पानी, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - National MSME Award

पश्चिम चंपारण के बगहा में पहाड़ी नदी मसान अपने उफान पर (Huge Rise Water Level Of Hill River in Bagaha) है. पहली ही बरसात में यहां जलसंसाधन विभाग द्वारा कराया गया फ्लड फाइटिंग कार्य क्षतिग्रस्त हो गया है. झारमहूई गांव में पानी घुसने लगा है. ग्रामीण बाढ़ आने के भय से डरे-सहमे हैं. पिछले वर्ष भी मसान नदी ने इस इलाके में भारी विनाशलीला दिखाई थी.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:05 PM IST

1.भागलपुर में मिड डे मील खाने से 40 बच्चे बीमार, रंगरा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
नवगछिया के मध्य विद्यालय तीन टंगा झल्लू दास टोला स्थित स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद तीन दर्ज से ज्यादा बच्चे बीमार (Children Sick In Bhagalpur) हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2.बिहार के हर जिले में बनेंगे मोदी-नीतीश नगर, जानें क्या है सरकार का प्लान
बिहार के हर जिले में 'मोदी नगर और नीतीश नगर' बसाने के लिए सरकार जल्द ही एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि भूमिहीन को कॉलोनी बनाकर बसाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भूमिहीन लोगों को कई जिलों में अलग से सरकारी जमीन पर घर बनाकर बसाने की योजना है. फिलहाल 8 जिलों में इस योजना के तहत काम करने का निर्णय लिया गया है.

3.VIDEO: सड़कों पर 3 फीट तक बह रहा मसान नदी का पानी, झारमहूई गांव बना टापू
पश्चिम चंपारण के बगहा में पहाड़ी नदी मसान अपने उफान पर (Huge Rise Water Level Of Hill River in Bagaha) है. पहली ही बरसात में यहां जलसंसाधन विभाग द्वारा कराया गया फ्लड फाइटिंग कार्य क्षतिग्रस्त हो गया है. झारमहूई गांव में पानी घुसने लगा है. ग्रामीण बाढ़ आने के भय से डरे-सहमे हैं. पिछले वर्ष भी मसान नदी ने इस इलाके में भारी विनाशलीला दिखाई थी.

4.'हम विधानसभा अध्यक्ष से मिलना चाहते हैं.. आप लोग तो जानते ही हैं मेरे 2 मिनट का मतलब'
बिहार विधानसभा के बाहर तेज प्रताप ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि वो स्पीकर विजय सिन्हा से दो मिनट के लिए मिलना चाहते हैं. तेज प्रताप ने इसके बाद अपने दो मिनट मिलने का मतलब इशारों में ही समझाया. खबर में पढ़ें कि आखिर तेजस्वी यादव की 2 मिनट की मुलाकात के मायने क्या हैं?

5.देश में MSME सेक्टर में बिहार को मिला दूसरा स्थान, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया पुरस्कार
पिछड़े राज्यों में गिना जाने वाले बिहार विकास की राह में लगातार आगे बढ़ रहा. इसका प्रमाण बिहार को इस बार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेशनल एमएसएमई अवार्ड (National MSME Award) मिला है. बिहार को दूसरा स्थान मिला है.

6.गया जंक्शन पर सियालदह एक्सप्रेस से 1.6 किलो सोना बरामद, 3 तस्कर भी गिरफ्तार
गया में डेढ़ किलो से ज्यादा सोना बरामद हुआ है. डीआरआई पटना और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. इनपुट मिला था कि कुछ लोग 13 पीस बिस्किट साइज का गोल्ड लेकर सियालदह एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12987) से तस्कर कहीं जा रहे हैं. टीम ने गया जंक्शन पर ही तीन तस्करों को सोने के साथ गिरफ्तार किया है.

7.बिहार विधानसभा की लॉबी में विपक्ष ने चलाया सांकेतिक सदन, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पास
अग्निपथ योजना पर बहस की मांग कर रहे आरजेडी के सदस्यों ने बिहार विधान सभा के विपक्ष लॉबी में ⁦नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में समांतर सांकेतिक सदन का आयोजन किया गया.

8.कोसी बराज के 24 फाटक खुले, छोड़ा गया 1.85 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट
मानसून ने अभी तो बस दस्तक दी है. बिहार में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया (Flood In Bihar) है. कोसी बराज के 24 फाटक खोले गए हैं. जल स्तर में बढ़ोतरी में नेपाल से छोड़े जा रहे पानी का भी काफी असर है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं इस साल में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड मात्रा में कोसी बराज से 1 लाख 81 हजार 95 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है. वहीं नेपाल के बराह क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार 400 क्यूसेक डिस्चार्ज मापा (24 gates of Kohsi barrage opened) गया है.

9.राबड़ी देवी बोलीं- 'सदन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है इसीलिए वेल में आना पड़ा'
बिहार विधान परिषद में अग्निपथ योजना (Agneepath Protest In Bihar) को लेकर पिछले 4 दिनों से घमासान जारी है. आज पांचवें और अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा देखने को मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अग्निपथ योजना के विरोध में वेल में आ कर हंगामा करने (Rabri Devi Protest in Bihar Legislature) लगीं. उनका कहना था कि सदन में हमारी बात नहीं सुनी जाती है इसलिए हमें वेल में आना पड़ा.

10.'नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं', BJP नेताओं को धर्मेंद्र प्रधान का सख्त निर्देश
बीजेपी के नेताओं की तरफ से लगातार जदयू के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Central Education Minister Dharmendra Pradhan) ने ब्रेक लगा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी के नेताओं को सोच समझकर बयानबाजी करने की हिदायत दी.

1.भागलपुर में मिड डे मील खाने से 40 बच्चे बीमार, रंगरा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
नवगछिया के मध्य विद्यालय तीन टंगा झल्लू दास टोला स्थित स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद तीन दर्ज से ज्यादा बच्चे बीमार (Children Sick In Bhagalpur) हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2.बिहार के हर जिले में बनेंगे मोदी-नीतीश नगर, जानें क्या है सरकार का प्लान
बिहार के हर जिले में 'मोदी नगर और नीतीश नगर' बसाने के लिए सरकार जल्द ही एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि भूमिहीन को कॉलोनी बनाकर बसाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भूमिहीन लोगों को कई जिलों में अलग से सरकारी जमीन पर घर बनाकर बसाने की योजना है. फिलहाल 8 जिलों में इस योजना के तहत काम करने का निर्णय लिया गया है.

3.VIDEO: सड़कों पर 3 फीट तक बह रहा मसान नदी का पानी, झारमहूई गांव बना टापू
पश्चिम चंपारण के बगहा में पहाड़ी नदी मसान अपने उफान पर (Huge Rise Water Level Of Hill River in Bagaha) है. पहली ही बरसात में यहां जलसंसाधन विभाग द्वारा कराया गया फ्लड फाइटिंग कार्य क्षतिग्रस्त हो गया है. झारमहूई गांव में पानी घुसने लगा है. ग्रामीण बाढ़ आने के भय से डरे-सहमे हैं. पिछले वर्ष भी मसान नदी ने इस इलाके में भारी विनाशलीला दिखाई थी.

4.'हम विधानसभा अध्यक्ष से मिलना चाहते हैं.. आप लोग तो जानते ही हैं मेरे 2 मिनट का मतलब'
बिहार विधानसभा के बाहर तेज प्रताप ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि वो स्पीकर विजय सिन्हा से दो मिनट के लिए मिलना चाहते हैं. तेज प्रताप ने इसके बाद अपने दो मिनट मिलने का मतलब इशारों में ही समझाया. खबर में पढ़ें कि आखिर तेजस्वी यादव की 2 मिनट की मुलाकात के मायने क्या हैं?

5.देश में MSME सेक्टर में बिहार को मिला दूसरा स्थान, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया पुरस्कार
पिछड़े राज्यों में गिना जाने वाले बिहार विकास की राह में लगातार आगे बढ़ रहा. इसका प्रमाण बिहार को इस बार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेशनल एमएसएमई अवार्ड (National MSME Award) मिला है. बिहार को दूसरा स्थान मिला है.

6.गया जंक्शन पर सियालदह एक्सप्रेस से 1.6 किलो सोना बरामद, 3 तस्कर भी गिरफ्तार
गया में डेढ़ किलो से ज्यादा सोना बरामद हुआ है. डीआरआई पटना और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. इनपुट मिला था कि कुछ लोग 13 पीस बिस्किट साइज का गोल्ड लेकर सियालदह एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12987) से तस्कर कहीं जा रहे हैं. टीम ने गया जंक्शन पर ही तीन तस्करों को सोने के साथ गिरफ्तार किया है.

7.बिहार विधानसभा की लॉबी में विपक्ष ने चलाया सांकेतिक सदन, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पास
अग्निपथ योजना पर बहस की मांग कर रहे आरजेडी के सदस्यों ने बिहार विधान सभा के विपक्ष लॉबी में ⁦नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में समांतर सांकेतिक सदन का आयोजन किया गया.

8.कोसी बराज के 24 फाटक खुले, छोड़ा गया 1.85 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट
मानसून ने अभी तो बस दस्तक दी है. बिहार में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया (Flood In Bihar) है. कोसी बराज के 24 फाटक खोले गए हैं. जल स्तर में बढ़ोतरी में नेपाल से छोड़े जा रहे पानी का भी काफी असर है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं इस साल में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड मात्रा में कोसी बराज से 1 लाख 81 हजार 95 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है. वहीं नेपाल के बराह क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार 400 क्यूसेक डिस्चार्ज मापा (24 gates of Kohsi barrage opened) गया है.

9.राबड़ी देवी बोलीं- 'सदन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है इसीलिए वेल में आना पड़ा'
बिहार विधान परिषद में अग्निपथ योजना (Agneepath Protest In Bihar) को लेकर पिछले 4 दिनों से घमासान जारी है. आज पांचवें और अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा देखने को मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अग्निपथ योजना के विरोध में वेल में आ कर हंगामा करने (Rabri Devi Protest in Bihar Legislature) लगीं. उनका कहना था कि सदन में हमारी बात नहीं सुनी जाती है इसलिए हमें वेल में आना पड़ा.

10.'नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं', BJP नेताओं को धर्मेंद्र प्रधान का सख्त निर्देश
बीजेपी के नेताओं की तरफ से लगातार जदयू के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Central Education Minister Dharmendra Pradhan) ने ब्रेक लगा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेपी के नेताओं को सोच समझकर बयानबाजी करने की हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.