ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM: वोट बैंक के लिए BJP-JDU की 'जयंती पॉलिटिक्स', जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - ETV Bharat Bihar News

जगदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि वो 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं. मेरी कोई महत्वाकांझा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:14 PM IST

तेजस्वी बोले- 'वो जाति-धर्म की बात करते हैं.. हम मुद्दों की, हम दोनों में यही अंतर है..'
बिहार विधान परिषद के चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय जनता दल के 6 विधान पार्षद शुक्रवार को पटना में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ये जीत पार्टी के कार्यकर्ता और बिहार की जनता की है. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें एम-वाई के नाम पर एक दायरे में बांधकर रखने की कोशिश की गई, जबकि ऐसा नहीं है. हमें सभी जाति और लोगों से वोट मिलते हैं और सभी समुदाय से नेता चुनकर आरजेडी के हाथ को मजबूत करते हैं.

वोट बैंक के लिए BJP-JDU की 'जयंती पॉलिटिक्स', सम्राट अशोक के जरिए कुशवाहा को साधने की कोशिश
सम्राट अशोक ने अखंड भारत पर राज किया था, लेकिन बीजेपी और जदयू के नेता सम्राट अशोक को कुशवाहा समाज से जोड़ते हैं. इस बार पटना में बीजेपी और जेडीयू की तरफ से जयंती पर भव्य कार्यक्रम हो रहे हैं. बीजेपी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक शामिल हो रहे हैं, तो वहीं जेडीयू के कार्यक्रम में भी कई दिग्गज शामिल होंगे.

नीतीश ने 'लालटेन' में लगाई सेंध, जगदानंद सिंह के छोटे बेटे थामेंगे JDU का दामन
जगदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि वो 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं. मेरी कोई महत्वाकांझा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है.

कुशवाहा का BJP पर तंज- 'कुछ लोग इस कोशिश में लगे हैं कि सम्राट अशोक किसी खास पार्टी के हो जाएं'
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों में एनडीए ने आधी से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि जेडीयू को पिछली बार के मुकाबले 3 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से इन नतीजों के बाद ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने खास बातचीत की. कुशवाहा ने कहा कि जहां भी कमी रह गई है, पार्टी इस पर मंथन करेगी और उसे दूर किया जाएगा. वहीं सम्राट अशोक की जयंती को लेकर कुशवाहा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग इस कोशिश में लगे हैं कि सम्राट अशोक किसी खास पार्टी के हो जाएं, लेकिन ये संभव नहीं है.

चमकी बुखार से कैसे निपटेगा ANMMCH? महत्वपूर्ण मार्कल वायरल मशीन नहीं है उपलब्ध
बिहार के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण बीते साल चमकी बुखार से काफी बच्चों की मौत हुई थी. वहीं, प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए इस बार गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अलर्ट पर रखा है. लेकिन अब भी यहां कई तरह की कमियां (No preparation to deal with AES In Gaya) देखने को मिल रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे मासूमों को बचाया जाएगा?

बेटी को अफसर बनाने निकल पड़ा पूरा गांव, दिल को छू लेने वाली ये खबर जरूर पढ़ें
10वीं की परीक्षा में जहानाबाद जिले से टॉपर बनी प्रियांशु कुमारी (jehanabad district topper priyanshu kumari) का सपना आईएएस बनने का है. लेकिन बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद से घर की माली हालत बहुत ही खराब है. ऐसे में इस होनहार छात्रा के सपनों को पूरा करने का जिम्मा जिलेवासियों ने उठाया है. पढ़िए पूरी खबर..

भागलपुर के नाथनगर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम, DIG ने भी लिया जायजा
भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पीछे 4 बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. इसकी जांच के लिए डॉग स्क्वायड, इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम और रेंज डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujit Kumar) ने मौके पर पहुंचकर स्थल का जायजा लिया.

सारण में दर्दनाक हादसा, पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत
बिहार के सारण में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत (death due to drowning in panapur ) हो गई. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची को बचा लिया गया है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने
कभी-कभी चोरी की ऐसी वारदात होती है कि सहसा विश्वास करना कठिन हो जाता है. कुछ इसी प्रकार की घटना बिहार के रोहतास में घटी है. यहां चोरों ने लोहे का एक 60 फीट लंबा पुल ही चोरी (Theft in Rohtas) कर लिया है. चोरों ने तीन दिन में इस पूरी घटना को अंजाम दिया. लेकिन स्‍थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. पढ़े बिहार के रोहतास जिले से अजब-गजब वारदात.
VIDEO : देखिए किस तरह जंग का मैदान बना कैमूर का कोनहरा गांव, लाठी-डंडा तो छोड़िए गोलियां भी चलने लगी
बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) की समस्या काफी जटिल है. आये दिन जमीन विवाद में हत्या, मारपीट और गोलीबारी की खबरें आती रहती है. इसी बीच कैमूर जिले में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing In Land Dispute In Kaimur) की खबर है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

तेजस्वी बोले- 'वो जाति-धर्म की बात करते हैं.. हम मुद्दों की, हम दोनों में यही अंतर है..'
बिहार विधान परिषद के चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय जनता दल के 6 विधान पार्षद शुक्रवार को पटना में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ये जीत पार्टी के कार्यकर्ता और बिहार की जनता की है. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें एम-वाई के नाम पर एक दायरे में बांधकर रखने की कोशिश की गई, जबकि ऐसा नहीं है. हमें सभी जाति और लोगों से वोट मिलते हैं और सभी समुदाय से नेता चुनकर आरजेडी के हाथ को मजबूत करते हैं.

वोट बैंक के लिए BJP-JDU की 'जयंती पॉलिटिक्स', सम्राट अशोक के जरिए कुशवाहा को साधने की कोशिश
सम्राट अशोक ने अखंड भारत पर राज किया था, लेकिन बीजेपी और जदयू के नेता सम्राट अशोक को कुशवाहा समाज से जोड़ते हैं. इस बार पटना में बीजेपी और जेडीयू की तरफ से जयंती पर भव्य कार्यक्रम हो रहे हैं. बीजेपी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक शामिल हो रहे हैं, तो वहीं जेडीयू के कार्यक्रम में भी कई दिग्गज शामिल होंगे.

नीतीश ने 'लालटेन' में लगाई सेंध, जगदानंद सिंह के छोटे बेटे थामेंगे JDU का दामन
जगदानंद सिंह के बेटे ने कहा कि वो 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं. मेरी कोई महत्वाकांझा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है.

कुशवाहा का BJP पर तंज- 'कुछ लोग इस कोशिश में लगे हैं कि सम्राट अशोक किसी खास पार्टी के हो जाएं'
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों में एनडीए ने आधी से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि जेडीयू को पिछली बार के मुकाबले 3 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से इन नतीजों के बाद ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने खास बातचीत की. कुशवाहा ने कहा कि जहां भी कमी रह गई है, पार्टी इस पर मंथन करेगी और उसे दूर किया जाएगा. वहीं सम्राट अशोक की जयंती को लेकर कुशवाहा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग इस कोशिश में लगे हैं कि सम्राट अशोक किसी खास पार्टी के हो जाएं, लेकिन ये संभव नहीं है.

चमकी बुखार से कैसे निपटेगा ANMMCH? महत्वपूर्ण मार्कल वायरल मशीन नहीं है उपलब्ध
बिहार के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण बीते साल चमकी बुखार से काफी बच्चों की मौत हुई थी. वहीं, प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए इस बार गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अलर्ट पर रखा है. लेकिन अब भी यहां कई तरह की कमियां (No preparation to deal with AES In Gaya) देखने को मिल रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कैसे मासूमों को बचाया जाएगा?

बेटी को अफसर बनाने निकल पड़ा पूरा गांव, दिल को छू लेने वाली ये खबर जरूर पढ़ें
10वीं की परीक्षा में जहानाबाद जिले से टॉपर बनी प्रियांशु कुमारी (jehanabad district topper priyanshu kumari) का सपना आईएएस बनने का है. लेकिन बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद से घर की माली हालत बहुत ही खराब है. ऐसे में इस होनहार छात्रा के सपनों को पूरा करने का जिम्मा जिलेवासियों ने उठाया है. पढ़िए पूरी खबर..

भागलपुर के नाथनगर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम, DIG ने भी लिया जायजा
भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पीछे 4 बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. इसकी जांच के लिए डॉग स्क्वायड, इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम और रेंज डीआईजी सुजीत कुमार (DIG Sujit Kumar) ने मौके पर पहुंचकर स्थल का जायजा लिया.

सारण में दर्दनाक हादसा, पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत
बिहार के सारण में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत (death due to drowning in panapur ) हो गई. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची को बचा लिया गया है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने
कभी-कभी चोरी की ऐसी वारदात होती है कि सहसा विश्वास करना कठिन हो जाता है. कुछ इसी प्रकार की घटना बिहार के रोहतास में घटी है. यहां चोरों ने लोहे का एक 60 फीट लंबा पुल ही चोरी (Theft in Rohtas) कर लिया है. चोरों ने तीन दिन में इस पूरी घटना को अंजाम दिया. लेकिन स्‍थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. पढ़े बिहार के रोहतास जिले से अजब-गजब वारदात.
VIDEO : देखिए किस तरह जंग का मैदान बना कैमूर का कोनहरा गांव, लाठी-डंडा तो छोड़िए गोलियां भी चलने लगी
बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) की समस्या काफी जटिल है. आये दिन जमीन विवाद में हत्या, मारपीट और गोलीबारी की खबरें आती रहती है. इसी बीच कैमूर जिले में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing In Land Dispute In Kaimur) की खबर है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.