पटना: राजधानी को साफ और सुंदर रखने के लिए पटना नगर निगम स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने विभिन्न जगहों पर 100 से अधिक शौचालयों का निर्माण करवाया था. इस शौचालय का उद्घाटन मेयर सीता साहू की देखरेख में नीतीश कुमार ने किया था. लेकिन 1 साल बीतने के बावजूद भी अधिकतर शौचालयों में ताला लटका हुआ है. ऐसे में लोगों को काफी समस्या हो रही है.
शौचालयों में लटके ताले
निगम का दावा है कि शौचालय बनाने वाली कंपनी ने निर्माण तो कर दिया, लेकिन उसकी सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं कर पा रही थी. जिसके चलते सभी शौचालयों में ताला लटका हुआ है. लगभग 1 साल गुजरने के बावजूद शौचालयों का ताला नहीं खुला. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-07-the-work-of-the-tata-agency-toilets-will-be-reviewed-7205536_02022020183914_0202f_1580648954_160.jpg)
'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि शहर में जितने भी शौचालय बने हैं. उनका निर्माण टाटा एजेंसी ने कराया था. उसी कंपनी को सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन वह कंपनी सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से कर नहीं पा रही थी. सशक्त स्थाई समिति में भी इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि शौचालय साफ करने के लिए एक अलग से एजेंसी का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सफाई का ठेका मिलने के बाद कंपनी फरार हो गई. हम लोग अलग से सफाई व्यवस्था के लिए एजेंसी का चयन कर रहे हैं. टाटा एजेंसी के कार्यों को लेकर पटना नगर निगम समीक्षा करेगा. समीक्षा में एजेंसी गलत पाई गई तो उस पर कार्रवाई होगी.