पटना: छठ पर्व के बाद दूसरे प्रदेशों में जाने वाले ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई. जिसके बाद टिकटों की कालाबाजारी तेज हो गई. इसी कड़ी में आरपीएफ पोस्ट पटना जंक्शन (Patna Junction RPF) प्रभारी वीके सिंह व सीआईबी के निरीक्षक प्रभारी दानापुर के नेतृत्व में महेंद्रू स्थित एसआरओ काउंटर पर शुक्रवार को छापेमारी की गई. रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट कटा कर ले जाते हुए तीन दलालों को (Three Broker Arrested) गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से टिकट का अवैध कारोबार के लिए खरीदे गए 6 व्यक्तियों का एसी तत्काल टिकट बरामद किया गया है. जिसकी कीमत ₹16270 है. यह तीनों टिकट दलाल पटना जिला के ही रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : जिला पार्षद के पति को अपराधियों ने गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत
दरअसल, आरपीएफ पोस्ट के द्वारा अवैध रूप से रेल टिकट की गतिविधियों को रोकने के लिए आज शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर भी छापेमारी की गई. छठ महापर्व के बाद बाहर दूसरे प्रदेशों में जाने वाले रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है .ट्रेनों के टिकट के लिए मारामारी हो रही है. जिसका नतीजा ये है कि टिकट दलाल भी काफी सक्रिय हो गए हैं. टिकट दलाल भीड़ का फायदा उठाकर के टिकट काउंटर पर लाइन में भी लगकर टिकट लेकर लोगों से दोगुने दाम पर बेच देते हैं. भीड़ का फायदा उठाकर टिकट दलाल इस तरह का काम करते हैं.
बता दें कि रेल टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ लगातार आरपीएफ पोस्ट के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पूर्व भी कई टिकट दलाल को पटना जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर से ही धर दबोचा गया था. इसी कड़ी में आज तीन टिकट दलाल को धर दबोचा गया है. जिसमें चंदन कुमार जो फुलवारी के रहने वाले हैं तो वहीं बबलू कुमार जो कदमकुआं पटना का रहने वाले हैं. नंदकिशोर उर्फ छोटे भिखना पहाड़ी पटना का रहने वाला है. तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों को आरपीएफ न्यायालय के समक्ष पेश करने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- त्योहार खत्म... अब बिहार से पलायन शुरू, कैसे जाएं परदेस... रोजगार के लिए टिकट जरूरी