पटना : राजधानी पटना में लंबे समय से पांच सितारा होटल को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन अब अगले 3 सालों के अंदर पटना में तीन पांच सितारा होटल बनेंगे (Three 5 Star Hotel Will Built In Patna). निजी क्षेत्र की भागीदारी से पांच सितारा होटल का निर्माण होगा. इसमें बीर चंद पटेल पथ स्थित पाटलिपुत्र अशोक और सुल्तान पैलेस को पांच सितारा होटल बनाया जाएगा. वहीं गांधी मैदान से सटे बांकीपुर बस स्टैंड में भी 22 मंजिला पांच सितारा होटल तैयार होगा. तीनों पांच सितारा होटल पर 1000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें - नीतीश कैबिनेट की बैठक18 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 45 अरब रुपए की मंजूरी
कैबिनेट से मिली स्वीकृति : बिहार में अभी एक ही फाइव स्टार होटल नहीं है. लंबे समय से बीर चंद पटेल पथ स्थित सुल्तान प्लेस और पाटलिपुत्र अशोक होटल को फाइव स्टार होटल निजी क्षेत्र की भागीदारी से बनाने की चर्चा होती रही है. अब कैबिनेट ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है. बिहार में लगातार पर्यटन की वृद्धि भी हो रही है. उसको देखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है.
बिहार में बढ़े पर्यटक : बिहार में 2015 में 2 करोड़ 80 लाख पर्यटक आए थे जो 2019 में बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख से अधिक हो गए. पर्यटकों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांधी मैदान से सटे बांकीपुर और बीर चंद पटेल पथ स्थित पाटलिपुत्र अशोक और सुल्तान पैलेस में पांच सितारा होटल बनाने का फैसला लिया गया है. पाटलिपुत्र अशोक को लेकर तो पिछले कई सालों से चर्चा चल रही थी. लेकिन अब जल्द ही इसके फाइव स्टार होटल बनने का सपना साकार होगा.
किसको बनाने में कितना खर्च : पाटलिपुत्र अशोक 1976 में बनाया गया था तो वहीं सुल्तान प्लेस 1926- 28 में तैयार किया गया था. सुल्तान प्लेस 4.8 एकड़ भू भाग में स्थित है और 400 कमरे पांच सितारा होटल में होंगे इस पर ₹400 करोड़ की राशि खर्च आएगी. वहीं पाटलिपुत्र अशोक 1.5 एकड़ भू भाग में है. इस पर 100 करोड़ खर्च होंगे और 170 कमरे तैयार किए जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा 22 मंजिला बांकीपुर बस स्टैंड स्थित पांच सितारा होटल होगा. जिसमें 500 कमरे होंगे और 400 करोड़ की लागत आएगी और यहां 3.5 एकड़ भूमि उपलब्ध है.
5 स्टार होटल में मिलेगी ये सुविधा : पांच सितारा होटल में कई तरह की सुविधाएं देश दुनिया के पर्यटकों को मिलेगी. जिसमें सिंगल बेडरूम, डबल बेडरूम, वीआईपी सूटस, डीलक्स रूम, फैमिली डीलक्स रूम, रेजिडेंशियल सूटस, ब्राइडल सूटस, आर्ट गैलरी, ग्रीन रूम, बिजनेस सेंटर, कॉफी शॉप, बिजनेस सेंटर, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट स्विमिंग पुल, जूस बार, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम सहित कई चीजें होगी.
लोगों को मिलेगा रोजगार : सरकार तीन पांच सितारा होटलों के माध्यम से 1500 प्रत्यक्ष तौर पर और 10000 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाने की तैयारी में है. कैबिनेट विभाग के सचिव सिद्धार्थ ने कहा है कि पांच सितारा होटल में कम से कम 11 सौ कमरे तैयार हो सकेंगे. राजधानी में बनने वाले पांच सितारा होटल को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति में पर्यटन राजस्व एवं भूमि सुधार नगर विकास एवं आवास विभाग और उद्योग विभाग के सचिव प्रधान सचिव या अपर सचिव सदस्यों है. पटना में पांच सितारा होटल को लेकर देश के बड़े होटल संचालक कंपनियों से बातचीत भी शुरू हुई है. जिसमें ताज, लीला, हयात रेडीसन जैसे होटल संचालकों से शुरुआती दौर की बातचीत हुई है.