ETV Bharat / city

पटना में महिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM से लगायी सुरक्षा की गुहार

पटना की पार्षद पिंकी देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगायी है. पढ़ें पूरी खबर.

Threat to woman councilor in Patna
Threat to woman councilor in Patna
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 10:15 AM IST

पटना: पटना में एक महिला पार्षद ने जान से मारने की धमकी (Threat to woman councilor in Patna) देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सुरक्षा की गुहार लगायी है. रोती-बिलखती कोतवाली थाने पहुंचीं वार्ड 21 की महिला पार्षद पिंकी देवी ने प्रतिद्वंद्वी महिला प्रत्याशी श्वेता रंजन से बताया जान का खतरा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि श्वेता रंजन और उनके समर्थक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

दरअसल, वार्ड संख्या 21 की पार्षद पिंकी देवी पटना के कोतवाली थाना पहुंचीं. पिंकी देवी ने श्वेता रंजन और उसके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की. पिंकी देवी ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार श्वेता रंजन और उनके समर्थक उसे और उसके समर्थकों को जान से मारने की धमकी देते हैं. थाने में इस बात की शिकायत करने पर दूसरे पक्ष से सुलह करवा दिया जाता है. इसके चलते उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताती रहती है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

पिंकी देवी ने बताया कि पूर्व में भी मेयर के पुत्र ने उनके साथ गंदी हरकत की थी. इसके बावजूद आज तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. हाल के दिनों में उनकी प्रतिद्वंद्वी महिला प्रत्याशी श्वेता रंजन लगातार अपने समर्थकों द्वारा उन्हें धमका रही है. कई बार थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पिंकी देवी सरकार से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें: पटना: घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, मां ने पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना में एक महिला पार्षद ने जान से मारने की धमकी (Threat to woman councilor in Patna) देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सुरक्षा की गुहार लगायी है. रोती-बिलखती कोतवाली थाने पहुंचीं वार्ड 21 की महिला पार्षद पिंकी देवी ने प्रतिद्वंद्वी महिला प्रत्याशी श्वेता रंजन से बताया जान का खतरा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि श्वेता रंजन और उनके समर्थक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

दरअसल, वार्ड संख्या 21 की पार्षद पिंकी देवी पटना के कोतवाली थाना पहुंचीं. पिंकी देवी ने श्वेता रंजन और उसके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की. पिंकी देवी ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार श्वेता रंजन और उनके समर्थक उसे और उसके समर्थकों को जान से मारने की धमकी देते हैं. थाने में इस बात की शिकायत करने पर दूसरे पक्ष से सुलह करवा दिया जाता है. इसके चलते उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताती रहती है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

पिंकी देवी ने बताया कि पूर्व में भी मेयर के पुत्र ने उनके साथ गंदी हरकत की थी. इसके बावजूद आज तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. हाल के दिनों में उनकी प्रतिद्वंद्वी महिला प्रत्याशी श्वेता रंजन लगातार अपने समर्थकों द्वारा उन्हें धमका रही है. कई बार थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पिंकी देवी सरकार से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें: पटना: घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, मां ने पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.