पटना: राजधानी पटना के दानापुर में सियाराम सिंह हाई स्कूल (Siyaram Singh High School) में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) पर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इस संबंध में स्कूल के रात्रि प्रहरी (School Night Watchman) अखिलेश कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक चोर की शिनाख्त भी हो गई है. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- दानापुर में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, वायरिंग के दौरान हुआ हादसा
दरअसल, दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के सियाराम सिंह यादव हाई स्कूल में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों की चोरी हो गयी है. हालांकि चोरी की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है.
दर्ज प्राथमिकी में स्कूल के रात्रि प्रहरी अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरों ने स्कूल परिसर में लगे 5 सीसीटीवी कैमरों की चोरी कर ली है. स्कूल में भी चोरी का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: दानापुर केंद्रीय विद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह देखा कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे गायब हैं. तत्काल इसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य और स्थानीय थाने को दी गई. चोर पांच सीसीटीवी कैमरे चोरी कर ले गये हैं.
'मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक चोर की शिनाख्त भी हो गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.' : शफीर आलम, शाहपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- दानापुर में B.Ed के छात्रों ने काटा बवाल, कॉलेज पर लगाया मनमानी तरीके से अधिक फीस मांगने का आरोप
ये भी पढ़ें- दानापुर में गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, एक खटाल संचालक से भी हो रही पूछताछ
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत या सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 1860345699