ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनावः दसवें चरण के लिए अब तक दाखिल हुए 58,989 नामांकन पत्र

बिहार में पंचायत चुनाव के पांच चरण संपन्न हो गए हैं. नौ चरणों का नामांकन भी समाप्त हो गया है. दसवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. कई नामांकन पत्र को रद्द भी किया गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:50 AM IST

पटना: राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांच चरण संपन्न हो गए हैं. छठे चरण का तैयारी जोरों पर है. सातवें चरण का नामाकन प्रक्रिया संपन्न हो गया है. 1,08,009 नाम निर्देशन पत्रों में से अब तक 694 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है. 1,07,315 नामांकन को स्वीकृत किया गया है. ग्राम पंचायत सदस्य के 12,272 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया के 904 सीट, पंचायत समिति सदस्य के 1,243 सीट, जिला परिषद सदस्य 135, ग्राम कचहरी पंच के 12,272 सीट, ग्राम कचहरी सरपंच की 904 सीट है. इसमें कुल 27,730 सीट है.

ये भी पढ़ें: पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार

आठवें चरण का नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो गया है. 21 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. आठवें चरण में 11,173 ग्राम पंचायत सदस्य पद के सीट हैं. मुखिया पद के 821 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के 1135, जिला परिषद सदस्य की 124 तथा ग्राम कचहरी पंच के 11173 सीट सरपंच पद के 821 सीट निर्धारित है. आठवें चरण में कुल 25247 सीट हैं. जिसमें विभिन्न पदों के लिए 98,387 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें 209 नामांकन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया है.

इसी तरह नौंवे चरण में 23 अक्टूबर से लेकर के 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित थी. जिसमें 1,04,185 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. नौंवे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11,883, ग्राम पंचायत मुखिया के 871, पंचायत समिति सदस्य के 1196, जिला परिषद सदस्य की 127, ग्राम कचहरी पंच के 11,883, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 871 सीट हैं. कुल 26,831 सीट निर्धारित है. इस चरण में 1,04,185 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

दसवें चरण का नामांकन 26 से लेकर के 1 नवंबर तक निर्धारित है. दसवें चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 10,981 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 817 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 1106, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 118, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 10,981 सीट, ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 817 सीट निर्धारित है. दसवें चरण में अब तक कुल 58,989 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए दाखिल किया गया है. जिसमें 27,322 पुरुष प्रत्याशी तथा 31,667 महिला प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया है.

इस चरण में 67 प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा इस बार मतदाताओं को ऑनलाइन नामांकन पत्र की सुविधा दी गई है. प्रत्याशी www sec.bihar.gov.in पर नामांकन कर सकते हैं. साथ ही नुक्कड़ नाटक या जनसभा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'बोलेरो की चाभी से खोद देला...' पर बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लहराया तमंचा

पटना: राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांच चरण संपन्न हो गए हैं. छठे चरण का तैयारी जोरों पर है. सातवें चरण का नामाकन प्रक्रिया संपन्न हो गया है. 1,08,009 नाम निर्देशन पत्रों में से अब तक 694 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है. 1,07,315 नामांकन को स्वीकृत किया गया है. ग्राम पंचायत सदस्य के 12,272 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया के 904 सीट, पंचायत समिति सदस्य के 1,243 सीट, जिला परिषद सदस्य 135, ग्राम कचहरी पंच के 12,272 सीट, ग्राम कचहरी सरपंच की 904 सीट है. इसमें कुल 27,730 सीट है.

ये भी पढ़ें: पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार

आठवें चरण का नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो गया है. 21 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. आठवें चरण में 11,173 ग्राम पंचायत सदस्य पद के सीट हैं. मुखिया पद के 821 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के 1135, जिला परिषद सदस्य की 124 तथा ग्राम कचहरी पंच के 11173 सीट सरपंच पद के 821 सीट निर्धारित है. आठवें चरण में कुल 25247 सीट हैं. जिसमें विभिन्न पदों के लिए 98,387 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें 209 नामांकन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया है.

इसी तरह नौंवे चरण में 23 अक्टूबर से लेकर के 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित थी. जिसमें 1,04,185 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. नौंवे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11,883, ग्राम पंचायत मुखिया के 871, पंचायत समिति सदस्य के 1196, जिला परिषद सदस्य की 127, ग्राम कचहरी पंच के 11,883, ग्राम कचहरी सरपंच पद के 871 सीट हैं. कुल 26,831 सीट निर्धारित है. इस चरण में 1,04,185 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

दसवें चरण का नामांकन 26 से लेकर के 1 नवंबर तक निर्धारित है. दसवें चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 10,981 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 817 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 1106, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 118, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 10,981 सीट, ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 817 सीट निर्धारित है. दसवें चरण में अब तक कुल 58,989 नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए दाखिल किया गया है. जिसमें 27,322 पुरुष प्रत्याशी तथा 31,667 महिला प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया है.

इस चरण में 67 प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा इस बार मतदाताओं को ऑनलाइन नामांकन पत्र की सुविधा दी गई है. प्रत्याशी www sec.bihar.gov.in पर नामांकन कर सकते हैं. साथ ही नुक्कड़ नाटक या जनसभा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'बोलेरो की चाभी से खोद देला...' पर बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लहराया तमंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.