पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) के बड़े लाल और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव (MLA TejPratap Yadav) ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. नई सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री बनने के बाद शपथ लेने के दिन ही अपने विभागीय कार्यभार को संभाल लिया (TejPratap Took Over Departmental Charge) है. गौरतलब है कि मंगलवार यानी 16 अगस्त को को ही महागठबंधन की नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था जिसके तहत तेजप्रताप को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया है. मंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही देर के बाद तेजप्रताप ने सचिवालय स्थित विभाग के ऑफिस में जाकर अपने पदभार को ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
तेजप्रताप ने अपने पदभार को ग्रहण किया : इस मौके पर विभाग के वरीय अधिकारियों ने तेज प्रताप का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया. तेज प्रताप ने भी इन अधिकारियों से बातचीत करके ऑफिस के बारे में जानकारी हासिल की. बता दें कि 2015 में महागठबंधन की सरकार में तेजप्रताप को स्वास्थ्य और जल संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया था. लेकिन इस बार तेज प्रताप को वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग दिया गया है. गौरतलब है कि महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. इस मंत्रिमंडल में सभी वर्ग को ध्यान में रखा गया है.
नीतीश मंत्रीमंडल में RJD कोटे से मंत्री : मंगलवार को बिहार में 31 नए मंत्रियों ने शपथ (Nitish Cabinet Expansion) ली. इसमें यादव से 8 मंत्री, मुस्लिम से 5, अनुसूचित जाति से 5, ईबीसी से 4, कुशवाहा से 2, राजपूत से 3, भूमिहार से 2, ब्राह्मण और वैश्य से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं. वहीं हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव (यादव), उजियारपुर से विधायक आलोक मेहता (कुशवाहा), नोखा से विधायक अनिता देवी, फतुहा से विधायक रामानंद यादव (यादव), बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव (यादव), बोधगया से विधायक कुमार सर्वजीत (जाटव), मधुबनी से विधायक समीर कुमार महासेठ, जोकीहाट से विधायक मोहम्मद शाहनवाज (मुस्लिम), मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर (यादव), कार्तिकेय मास्टर, कांटी से विधायक इसराइल मंसूरी (मुस्लिम), रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह (राजपूत), नरकटिया से विधायक शमीम अहमद (मुस्लिम), गरखा से विधायक सुरेंद्र राम (जाटव), साथ ही जिंतेंद्र राय और ललित यादव को मंत्री बनाया गया है.