ETV Bharat / city

16 जनवरी से तेजस्वी सीमांचल से शुरू करेंगे यात्रा, CAA और NRC पर लोगोंं को करेंगे जागरूक

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर आरजेडी ने इस मुद्दे से पीछे नहीं हटने का संकल्प लिया है. 5 जनवरी को पार्टी पुतला दहन करेगी. 11 जनवरी को बिहार के हर प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना देगी. इसके बाद 16 जनवरी से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे.

tejaswi yadav to start his yatra
tejaswi yadav to start his yatra
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:50 PM IST

पटना: बिहार में यात्राओं का दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है. एक ओर सीएम नीतीश कुमार पहले ही जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं. वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बार सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर तेजस्वी सीमांचल से अपनी यात्रा शुरू करेंगे.

16 जनवरी से करेंगे यात्रा की शुरुआत
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर आरजेडी ने इस मुद्दे से पीछे नहीं हटने का संकल्प लिया है. यही वजह है कि अब 5 जनवरी को पार्टी पुतला दहन करेगी. साथ ही 11 जनवरी को बिहार के हर प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना भी आयोजित करेगी. आरजेडी के मुताबिक इसके बाद 16 जनवरी से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. सीमांचल के दौरे के बाद वे पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरूक करेंगे. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले चरण में तेजस्वी यादव 16, 17 और 18 जनवरी को सीमांचल के जिलों का दौरा करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

यात्रा पर टिकी हैं पक्ष-विपक्ष की नजरें
बता दें कि तेजस्वी के यात्रा की घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब महज कुछ दिन पहले ही उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने एलपी मूवमेंट करने की घोषणा की है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने पहले भी संविधान बचाओ न्याय यात्रा समेत कई दूसरी यात्राओं की शुरुआत भी की थी. लेकिन, उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी थी. ऐसे में उनकी इस यात्रा पर पक्ष-विपक्ष सबकी नजरें टिकी हैं.

पटना: बिहार में यात्राओं का दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है. एक ओर सीएम नीतीश कुमार पहले ही जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं. वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बार सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर तेजस्वी सीमांचल से अपनी यात्रा शुरू करेंगे.

16 जनवरी से करेंगे यात्रा की शुरुआत
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर आरजेडी ने इस मुद्दे से पीछे नहीं हटने का संकल्प लिया है. यही वजह है कि अब 5 जनवरी को पार्टी पुतला दहन करेगी. साथ ही 11 जनवरी को बिहार के हर प्रखंड मुख्यालय पर महाधरना भी आयोजित करेगी. आरजेडी के मुताबिक इसके बाद 16 जनवरी से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. सीमांचल के दौरे के बाद वे पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरूक करेंगे. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले चरण में तेजस्वी यादव 16, 17 और 18 जनवरी को सीमांचल के जिलों का दौरा करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

यात्रा पर टिकी हैं पक्ष-विपक्ष की नजरें
बता दें कि तेजस्वी के यात्रा की घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब महज कुछ दिन पहले ही उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने एलपी मूवमेंट करने की घोषणा की है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने पहले भी संविधान बचाओ न्याय यात्रा समेत कई दूसरी यात्राओं की शुरुआत भी की थी. लेकिन, उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी थी. ऐसे में उनकी इस यात्रा पर पक्ष-विपक्ष सबकी नजरें टिकी हैं.

Intro:बिहार में यात्रा का दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है । एक तरफ नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं। हालांकि उनकी पहले की यात्राओं का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस बार सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर निकलने वाले तेजस्वी सीमांचल से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।


Body:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर 21 दिसंबर को जिस तरह से बिहार बंद हुआ उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने इस मुद्दे से पीछे नहीं हटने का संकल्प ले लिया यही वजह है कि अब 5 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल पुतला दहन करेगा जबकि 11 जनवरी को बिहार के हर प्रखंड मुख्यालय पर महा धरना का आयोजन करेगा। पार्टी के मुताबिक इसके बाद 16 जनवरी से तेजस्वी यादव यात्रा की शुरुआत करेंगे। सीमांचल के दौरे के बाद वे पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूक करेंगे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले चरण में तेजस्वी यादव 16, 17 और 18 जनवरी को सीमांचल के जिलों का दौरा करेंगे।


Conclusion:तेजस्वी की यात्रा की घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब महज कुछ दिन पहले ही उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने एलपी मूवमेंट करने की घोषणा की है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने संविधान बचाओ न्याय यात्रा समेत कई अन्य यात्राओं की शुरुआत की थी लेकिन उनकी कोई भी यात्रा अंजाम तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि उनकी इस नई यात्रा का अंजाम क्या होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.