ETV Bharat / city

तेजस्वी के हाथ RJD की कमान! पार्टी ने तमाम नीतिगत फैसलों के लिए किया अधिकृत - RJD Legislature Metting

तेजस्वी यादव के हाथ आरजेडी की कमान आती हुई दिखाई पड़ रही है. जिस प्रकार से उन्हें पार्टी के नेताओं ने लालू यादव के सामने अधिकृत किया है उससे तो यही लगता है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:42 PM IST

पटना : लालू यादव ने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) सौंपी है. नेता प्रतिपक्ष को भविष्य के तमाम नीतिगत फैसलों के लिए अधिकृत (Tejashwi Yadav Will Lead RJD) किया गया है. दरअसल मंगलवार को राबड़ी आवास में आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Metting) हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने तेजस्वी यादव के लिए सभी फैसले से सहमत होने का प्रस्ताव दिया गया, जिसपर सभी विधायकों व नेताओं ने अपने-अपने हाथ उठाकर सहमति जताई. बैठक में एक तरह से तेजस्वी की ताजपोशी कर दी गई.

ये भी पढ़ें - RJD विधानमंडल दल की बैठक खत्म, जातीय जनगणना और पार्टी की मजबूती रहा मुख्य मुद्दा

सर्वदलीय बैठक को लेकर हुई बातचीत : जानकारी के अनुसार विधायक आलोक मेहता ने इस प्रस्ताव को रखा जिसपर सभी ने हामी भरी. जब आलोग मेहता मीटिंग से बाहर निकले तो ईटीवी भारत ने उसे बात की. आलोक मेहता ने कहा कि जातीय जनगणना पर कल सर्वदलीय बैठक होने वाली है. इसपर विचार किया गया. सदस्यता अभियान को और मजबूत करने के लिए कहा गया.

''तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. बिहार विधानसभा के अंदर मुद्दों को उठाने के लिए, बिहार व्यापी किसी आंदोलन या निर्णय लेने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है. कल जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक है, तो उसमें क्या बोलेंगे यह तो बार-बार रेफर नहीं करेंगे. अब पार्टी ने उन्हें अधिकृत कर दिया है. अब वह अपने विवेक और समझ से फैसला लेंगे.''- आलोक कुमार मेहता, प्रदेश प्रधान महासचिव, आरजेडी

लालू के बगल में बैठे रहे तेज प्रताप : बैठक में मंच पर सबसे बीच में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद बैठे थे. वहीं तेजस्वी व तेजप्रताप भी उनके साथ बैठे हुए थे. पार्टी के अन्य सभी प्रमुख नेताओं को भी मंच पर स्थान मिला था. जबकि विधायकों व पार्टी नेताओं के लिए मंच के सामने कुर्सी लगाई गई थी. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में ही तेजस्वी की शादी का भोज भी सभी विधायकों व नेताओं को दिया गया. इसके लिए राजधानी के एक बड़े होटल का भोजन परोसा गया.

बुधवार को पटना आये थे लालू: ज्ञात हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इसके बाद आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All party meeting on caste census) भी होने वाली है. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी के विधायक दल की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : लालू यादव ने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) सौंपी है. नेता प्रतिपक्ष को भविष्य के तमाम नीतिगत फैसलों के लिए अधिकृत (Tejashwi Yadav Will Lead RJD) किया गया है. दरअसल मंगलवार को राबड़ी आवास में आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Metting) हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने तेजस्वी यादव के लिए सभी फैसले से सहमत होने का प्रस्ताव दिया गया, जिसपर सभी विधायकों व नेताओं ने अपने-अपने हाथ उठाकर सहमति जताई. बैठक में एक तरह से तेजस्वी की ताजपोशी कर दी गई.

ये भी पढ़ें - RJD विधानमंडल दल की बैठक खत्म, जातीय जनगणना और पार्टी की मजबूती रहा मुख्य मुद्दा

सर्वदलीय बैठक को लेकर हुई बातचीत : जानकारी के अनुसार विधायक आलोक मेहता ने इस प्रस्ताव को रखा जिसपर सभी ने हामी भरी. जब आलोग मेहता मीटिंग से बाहर निकले तो ईटीवी भारत ने उसे बात की. आलोक मेहता ने कहा कि जातीय जनगणना पर कल सर्वदलीय बैठक होने वाली है. इसपर विचार किया गया. सदस्यता अभियान को और मजबूत करने के लिए कहा गया.

''तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. बिहार विधानसभा के अंदर मुद्दों को उठाने के लिए, बिहार व्यापी किसी आंदोलन या निर्णय लेने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है. कल जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक है, तो उसमें क्या बोलेंगे यह तो बार-बार रेफर नहीं करेंगे. अब पार्टी ने उन्हें अधिकृत कर दिया है. अब वह अपने विवेक और समझ से फैसला लेंगे.''- आलोक कुमार मेहता, प्रदेश प्रधान महासचिव, आरजेडी

लालू के बगल में बैठे रहे तेज प्रताप : बैठक में मंच पर सबसे बीच में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद बैठे थे. वहीं तेजस्वी व तेजप्रताप भी उनके साथ बैठे हुए थे. पार्टी के अन्य सभी प्रमुख नेताओं को भी मंच पर स्थान मिला था. जबकि विधायकों व पार्टी नेताओं के लिए मंच के सामने कुर्सी लगाई गई थी. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में ही तेजस्वी की शादी का भोज भी सभी विधायकों व नेताओं को दिया गया. इसके लिए राजधानी के एक बड़े होटल का भोजन परोसा गया.

बुधवार को पटना आये थे लालू: ज्ञात हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. इसके बाद आरजेडी के राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी थी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक (All party meeting on caste census) भी होने वाली है. जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी शुरू से ही मुखर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न मंचों पर जातीय जनगणना कराने की मांग प्रमुखता से उठाते रहे हैं. ऐसे में आरजेडी के विधायक दल की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.