ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर एनडीए गठबंधन ने अपने कई मंत्रियों और धाकड़ नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है तो अब आरजेडी की ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान में कैंप करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:32 PM IST

पटना: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwarsthan Assembly By-election) में जीत के लिए बिहार के सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और विपक्ष कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. दोनों ओर से धुआंधार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर राजद (RJD) की परेशानी बढ़ा दी है. यह देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) प्रचार अभियान में जुट रहे हैं. इसके तहत वे कुशेश्वरस्थान में 21 से 23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे. इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव 25 और 27 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से कुशेश्वरस्थान का दौरा कर सभा करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'उपचुनाव में जनता तय करेगी कि उन्हें लालटेन चाहिए या 22 घंटे बिजली'

दरअसल, कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों के लिए हो रहा उपचुनाव सभी पक्षों के लिए राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. एनडीए जहां एक ओर अपनी बादशाहत बरकरार रखने की कोशिश में है वहींं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आरजेडी झटका देने की जुगत में है. दूसरी ओर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारकर लड़ाई काे रोचक बना दिया है. एनडीए ने अपने कई मंत्रियों और धाकड़ नेताओं को प्रचार अभियान में उतार दिया है. अब आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में तेजस्वी यादव ने वहां कैम्प करने का फैसला किया है.

आपको बताएं कि कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू (JDU) विधायक शशिभूषण हजारी के निधन से खाली हुई है. इस सीट पर जेडीयू ने दिवंगत विधायक के बेटे अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में फूट के बाद कांग्रेस (Congress) ने यहां से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है, जबकि आरजेडी (RJD) ने गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान ने यहां से अंजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावे पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने यहां से योगी चौपाल को उतारा है. इस वजह से यहां का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सभी एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RJD ने कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया, NDA के पांचों दल एकजुट- आरसीपी सिंह

कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम चुनाव लड़ते रहे हैं. हालांकि पिछले कई चुनावों से वे लगातार हार रहे हैं. इस बार आरजेडी ने अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. जिस वजह से महागठबंधन में फूट पड़ गया है और दोनों दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. यहां 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

बता दें कि कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश मिश्रा मैदान में हैं, वहीं कुशेश्वरस्थान सीट से अतिरेक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस भी तमाम दिग्गजों के साथ मैदान में उतर चुकी है. पार्टी के द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तमाम बड़े चेहरों को शामिल किया जाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा, मीरा कुमार से लेकर कन्हैया कुमार पर निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए

पटना: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwarsthan Assembly By-election) में जीत के लिए बिहार के सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) और विपक्ष कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. दोनों ओर से धुआंधार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारकर राजद (RJD) की परेशानी बढ़ा दी है. यह देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) प्रचार अभियान में जुट रहे हैं. इसके तहत वे कुशेश्वरस्थान में 21 से 23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे. इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव 25 और 27 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से कुशेश्वरस्थान का दौरा कर सभा करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'उपचुनाव में जनता तय करेगी कि उन्हें लालटेन चाहिए या 22 घंटे बिजली'

दरअसल, कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों के लिए हो रहा उपचुनाव सभी पक्षों के लिए राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. एनडीए जहां एक ओर अपनी बादशाहत बरकरार रखने की कोशिश में है वहींं सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आरजेडी झटका देने की जुगत में है. दूसरी ओर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारकर लड़ाई काे रोचक बना दिया है. एनडीए ने अपने कई मंत्रियों और धाकड़ नेताओं को प्रचार अभियान में उतार दिया है. अब आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में तेजस्वी यादव ने वहां कैम्प करने का फैसला किया है.

आपको बताएं कि कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू (JDU) विधायक शशिभूषण हजारी के निधन से खाली हुई है. इस सीट पर जेडीयू ने दिवंगत विधायक के बेटे अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में फूट के बाद कांग्रेस (Congress) ने यहां से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है, जबकि आरजेडी (RJD) ने गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान ने यहां से अंजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावे पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने यहां से योगी चौपाल को उतारा है. इस वजह से यहां का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सभी एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RJD ने कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया, NDA के पांचों दल एकजुट- आरसीपी सिंह

कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम चुनाव लड़ते रहे हैं. हालांकि पिछले कई चुनावों से वे लगातार हार रहे हैं. इस बार आरजेडी ने अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. जिस वजह से महागठबंधन में फूट पड़ गया है और दोनों दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. यहां 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

बता दें कि कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश मिश्रा मैदान में हैं, वहीं कुशेश्वरस्थान सीट से अतिरेक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस भी तमाम दिग्गजों के साथ मैदान में उतर चुकी है. पार्टी के द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तमाम बड़े चेहरों को शामिल किया जाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा, मीरा कुमार से लेकर कन्हैया कुमार पर निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.