पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार सुबह दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. उनके निधन से लालू परिवार में भी शोक की लहर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद उनके दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
'बिल्कुल अकेला कर चले गए'
जब पिता जेल में थे तो रघुवंश बाबू हमारे परिवार के साथ मजबूत स्तंभ बनकर खड़े रहे. हमे लगता था वो जल्द स्वस्थ्य होकर हमारे बीच आएंगे. उनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिला. पहले इस खबर पर हमें यकीन नहीं हुआ. आखिर में उनके बेटे सत्यप्रकाश जी से हमने बात की. हमें बिल्कुल अकेला कर चले गए हैं, कभी उम्मीद नहीं की थी इतनी जल्दी ये खबर मिलेगी.
'निधन से पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. हमने अपने आपको को कभी अकेला नहीं समझा, क्योंकि उनका हाथ हमेशा ही मेरे सिर पर रहा है. इससे पहले रघुवंश बाबू की याद में तेजस्वी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. इनमें उन्होंने रघुवंश प्रसाद की समाजवादी विचारधारा से लेकर पार्टी में उनके योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया
आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी-तेजस्वी
तेजस्वी ने पहले ट्वीट में लिखा- 'राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज, हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुखद निधन पर मर्माहत हूं, आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!. आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी.
-
राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!।आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी।
">राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020
आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!।आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी।राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020
आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे!।आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी।
'कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन'
अपने दूसरे ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा- 'रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है. उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी. राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन.'
-
रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है। उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन।
">रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है। उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020
राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन।रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है। उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020
राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन।
'अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए'
वहीं तीसरे ट्वीट में तेजस्वी ने भावुक होकर कहा आप मुझे लगभग अकेल कर गए. तेजस्वी ने लिखा- 'आदरणीय रघुवंश बाबू! अभी चंद दिन पहले तो AIIMS में आपसे बात हुई थी. मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे. पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे हैं. अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए.'
-
आदरणीय रघुवंश बाबू! अभी चंद दिन पहले तो AIIMS में आपसे बात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है।अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय रघुवंश बाबू! अभी चंद दिन पहले तो AIIMS में आपसे बात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है।अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020आदरणीय रघुवंश बाबू! अभी चंद दिन पहले तो AIIMS में आपसे बात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है।अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 13, 2020
हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा-तेज प्रताप
इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने भी रघुवंश बाबू के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया. रघुवंश प्रसाद सिंह को याद करते हुए उन्होंने लिखा हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा-' हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व आरजेडी के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतित हो रहा है'.
-
हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा 😭।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व @RJDforIndia के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूँ।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतित हो रहा है।
">हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा 😭।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 13, 2020
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व @RJDforIndia के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूँ।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतित हो रहा है।हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा 😭।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 13, 2020
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व @RJDforIndia के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता आदरणीय रघुवंश प्रसाद जी की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूँ।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपका हम सबों को छोड़कर जाना, मानो हमारे सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा प्रतित हो रहा है।