पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 15 मई तक लॉकडाउन लगाने के फैसले के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. नीतीश कुमार सरकार के लॉकडाउन के फैसले को लेकर राजद के नेता तेजस्वी यादव ने दिखावा बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
दूसरी ओर, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बिहार में स्वास्थ्य सेवा सेना के हवाले करने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने लॉकडाउन के फैसले को लेकर बिना किसी के नाम लिए सरकार पर कटाक्ष किया.
ये भी पढ़ें - संकट में मरीजों की सांस: ऑक्सीजन नहीं मिलने पर तड़प-तड़पकर युवक की मौत
नीतीश कुमार ने जैसे ही ट्वीट कर लॉकडाउन लगाने की घोषणा की तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, '15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की मांग कर रहा था, लेकिन 'छोटे साहब' अपने 'बड़े साहब' के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है. अब जब गांव-गांव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है. इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए.'
-
15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए। https://t.co/nfu0Ai99QA
">15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2021
अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए। https://t.co/nfu0Ai99QA15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन करने की माँग कर रहा था लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि 2 मई तक लॉकडाउन नहीं करना है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2021
अब जब गाँव-गाँव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे है। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय नौटंकी और राजनीति से बाहर आइये, बाज आइए। https://t.co/nfu0Ai99QA
स्वास्थ्य सेवा की जिम्मेवारी सेना को सौंपा जाए: लोजपा
इधर, सांसद चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने बिहार की स्वास्थ्य सेवा की जिम्मदारी सेना को सौंपने की मांग की है. लोजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य सेवा की जिम्मेवारी सेना को सौंपा जाए. बिहार सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था पर शर्म आनी चाहिए. केंद्र सरकार बिहार में सेना को भेजे, क्योंकि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: पटना हाइकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, LOCKDOWN पर कल तक मांगा जवाब
5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन
बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को लेकर 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. बिहार सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी दिया है.