पटना: मंगलवार को सदन के अखाड़े में 'खानदान और गांधी मैदान' की बात करने वाले मंत्री रामसूरत राय पर नेता प्रतिपक्ष का सियासी हमला जारी है. बुधवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता कर मंत्री रामसूरत राय पर बड़ा हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
तेजस्वी ने कहा कि जब पुलिस ने मंत्री के भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है तो अब तक उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. तेजस्वी का कहना है कि इस घटना को लगभग चार माह का समय गुजर चुका है लेकिन अबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि खुद मंत्री ने भी माना है कि उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज है.
खानदान न बताएं मंत्री
तेजस्वी ने कहा कि मंत्री कितना भी बयान दे दें कि मेरा खानदान कैसा है, लेकिन सच्चाई नहीं छुपा सकते. स्कूल में जाकर मंत्री मेडल बांट रहे हैं. अन्य विधायकों को प्रोग्राम में शामिल करा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री के भाई और संचालक अमरेन्द्र के फोन का सीडीआर निकाला जाए.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन
इसके अलावे स्कूल का एग्रीमेंट दिखाया जाए. मांग के बावजूद वो नहीं दिखा रहे हैं. तेजस्वी ने खानदान विवाद को लेकर भी राम सूरत राय को घेरने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि न सिर्फ उनके भाई हंसलाल राय पर मामला दर्ज है बल्कि उनके भतीजे पर भी अपराध दर्ज है.
एक अप्रैल तक हो गिरफ्तारी
तेजस्वी ने कहा कि पूरे मामले पर सीएम नीतीश कुमार चुप हैं और तमाशा देख रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक अप्रैल तक आरोपी की गिरफ्तारी हो. इसके अलावे सीएम नीतीश कुमार मंत्री रामसूरत राय को एक अप्रैल तक बर्खास्त कर दें. अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो बिहार में शराब की दुकान खुलवा दें.
'मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव'
तेजस्वी ने ऐसे सभी लोगों से अपील की है कि वे सरकार के खिलाफ कोर्ट का रुख करें. अगर उनके परिसर में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने पर थाना या स्कूल खुल गया तो फिर मंत्री के परिसर में अब तक यह कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह दोहरी नीति बिहार में नहीं चलेगी. अगर शराबबंदी कानून में इस बात का प्रावधान है और इस बाबत अन्य लोगों पर कार्रवाई हुई है तो मंत्री के स्कूल परिसर में भी तुरंत थाना खुलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो 1 हफ्ते का इंतजार करने के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. जिसमें राजद के साथ महागठबंधन के तमाम दल शामिल होंगे.
''अगर मंत्री को यह लगता है कि आरोप गलत है तो मुझ पर मानहानि का दावा करें, मैं भी इंतजार कर रहा हूं. सदन में डॉक्यूमेंट्स को मुझे रखने नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री मुंह में दही जमा कर सब चुपचाप देख रहे हैं. एक अप्रैल तक कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री आवास में ही ठेका खुलवा देना चाहिए.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष