पटना: बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के बिहार दौरे के एक दिन पहले सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को विशेष राज्य देने का जो वादा किया था, वह कब पूरा करेंगे?. गुरुवार को पार्टी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों से आप लोग यही सवाल पूछ रहे हैं कि बिहार के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. तो हम पूछते हैं, वो यहां आकर क्या कहेंगे, यहीं कहेंगे बिहार में जंगल राज आ गया.
ये भी पढ़ें- शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश
तेजस्वी ने अमित शाह के दौरे पर साधा निशाना : बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 12-13 करोड़ जनता और हम लोग इसी उम्मीद में है कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था, विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी की बात, महंगाई की बात. इन सारी चीजों पर उनको बोलना चाहिए. लेकिन सब लोग जानते हैं कि इन मुद्दों पर वह बात नहीं करेंगे. उन्होंने लोगों को ठगने का काम किया है.
'बिहार को लेकर जो वादा किया था, वह एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. हम लोग बस यही चाहते हैं कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं तो बताएं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा कि नहीं मिलेगा?. उनके आने का एक ही मकसद है कि उल्टा सीधा बात करना. समाज में जहर घोलना है. मुसलमानों के खिलाफ बोलेंगे, हिंदुओं को भड़काएंगे.' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
अमित शाह का बिहार दौरा : भारतीय जनता पार्टी बिहार में सरकार जाने के बाद पहली बार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है. बिहार के सीमांचल कहे जाने वाले क्षेत्र पूर्णिया और साहेबगंज में गृह मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के तहत 23 सितंबर को पहुंचेंगे. पूर्णिया में 23 और शाहेबगंज में 24 का कार्यक्रम तय किया गया है (amit shah bihar two day visit from 23 sep). गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार का दौरा है और ये माना जा रहा है की यहीं से गृहमंत्री बिहार में मिशन 2024 (लोकसभा चुनाव) का आगाज करेंगे. हालांकि पूर्वांचल के इस क्षेत्र की बात करें तो ये महागठबंधन का गढ़ माना जाता है और बीच में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का जनाधार यहां बढ़ा जरूर था लेकिन आरजेडी ने उसे भी पिछले चुनाव में खत्म कर दिया था.