ETV Bharat / city

सौ सुनार की एक लोहार की.. सबका जवाब दिया जाएगा.. CBI रेड पर बोले तेजस्वी यादव

बिहार में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी को लेकर उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जिसको जो करना है वो कर ले. सही समय पर सही जवाब दिया जाएगा. पढ़ें

सीबीआई रेड पर तेजस्वी यादव का बयान
सीबीआई रेड पर तेजस्वी यादव का बयान
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 1:44 PM IST

पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने वाली है, वहीं उससे पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. केन्द्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई नौकरी के बदले जमीन के मामले को लेकर की है. जिसे लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on CBI Raid) ने कहा है कि इसका जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: RJD नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी.. राबड़ी बोलीं.. हम डरने वाले नहीं

''जिसको जो करना है वो कर ले, सही समय पर जवाब दिया जाएगा. हमें जो भी जवाब देना है वो सदन में देंगे. सबको पता था ऐसा होगा. सौ सुनार की एक लोहार की.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

तेजस्वी के गुरुग्राम स्थित 3 ठिकानों पर रेडः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल (Tejashwi Yadav Urban Cube Mall) में भी बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, इस मॉल में तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है. ये मामला भी नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, आरोप ये है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उस दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले कई जगहों पर जमीन लिखवाई थी. इसमें आरोप है कि तेजस्वी यादव के नाम भी कई जमीन लिखवाई गई थी. हालांकि, तेजस्वी उस वक्त नाबालिग थे. साथ ही सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि तीनों ठिकानें तेजस्वी यादव से जुड़े हैं.

RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा : बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को आरजेडी नेता और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद सहित कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरजेडी के कई नेता भी सीबीआई के रडार पर बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जो गरीब का खाएगा, वो जाएगा... बिहार में सीबीआई की छापेमारी पर बचौल का बयान

राबड़ी बोलीं- हम डरने वाले नहीं : इससे पहले, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर निशाना (Rabri Devi On CBI Raid) साधते हुए कहा कि यह बदले की कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. महागठबंधन की सरकार से बीजेपी डर गई है. बहुमत हमारे पास है.

''सीबीआई छापा से डराने की कोशिश की जा रही है, हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं है. राबड़ी ने कहा कि नई सरकार बनने से भाजपा डर गई है. दोनों सदनों में हमलोग बहुमत हासिल करेंगे, दोनों जगह हमारा बहुमत है. हमलोग डरने वाले नहीं हैं.'' - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

क्या है रेलवे भर्ती घोटाला : दरअसल, रेलवे भर्ती घोटाला भी साल 2004 से 2009 के बीच के समय का है. लालू यादव जब केंद्रीय रेल मंत्री थे तो नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले में 18 मई को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज की थी. इसी साल मई 2022 में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी. आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना में प्रमुख संपत्तियों को लालू के परिवार के सदस्यों को बेची या गिफ्ट में दी गई थी.

ये भी पढ़ें: MLC सुनील सिंह के घर जिस मामले में छापेमारी हो रही है उसकी शिकायत नीतीश ने की थी... संजय जायसवाल

पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने वाली है, वहीं उससे पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. केन्द्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई नौकरी के बदले जमीन के मामले को लेकर की है. जिसे लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on CBI Raid) ने कहा है कि इसका जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: RJD नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी.. राबड़ी बोलीं.. हम डरने वाले नहीं

''जिसको जो करना है वो कर ले, सही समय पर जवाब दिया जाएगा. हमें जो भी जवाब देना है वो सदन में देंगे. सबको पता था ऐसा होगा. सौ सुनार की एक लोहार की.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

तेजस्वी के गुरुग्राम स्थित 3 ठिकानों पर रेडः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल (Tejashwi Yadav Urban Cube Mall) में भी बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, इस मॉल में तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है. ये मामला भी नौकरी के बदले जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. दरअसल, आरोप ये है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उस दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले कई जगहों पर जमीन लिखवाई थी. इसमें आरोप है कि तेजस्वी यादव के नाम भी कई जमीन लिखवाई गई थी. हालांकि, तेजस्वी उस वक्त नाबालिग थे. साथ ही सेक्टर 42 में गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर और सेक्टर 65 में भी छापेमारी जारी है. बताया जाता है कि तीनों ठिकानें तेजस्वी यादव से जुड़े हैं.

RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा : बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को आरजेडी नेता और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद सहित कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरजेडी के कई नेता भी सीबीआई के रडार पर बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जो गरीब का खाएगा, वो जाएगा... बिहार में सीबीआई की छापेमारी पर बचौल का बयान

राबड़ी बोलीं- हम डरने वाले नहीं : इससे पहले, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर निशाना (Rabri Devi On CBI Raid) साधते हुए कहा कि यह बदले की कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. महागठबंधन की सरकार से बीजेपी डर गई है. बहुमत हमारे पास है.

''सीबीआई छापा से डराने की कोशिश की जा रही है, हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं है. राबड़ी ने कहा कि नई सरकार बनने से भाजपा डर गई है. दोनों सदनों में हमलोग बहुमत हासिल करेंगे, दोनों जगह हमारा बहुमत है. हमलोग डरने वाले नहीं हैं.'' - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री

क्या है रेलवे भर्ती घोटाला : दरअसल, रेलवे भर्ती घोटाला भी साल 2004 से 2009 के बीच के समय का है. लालू यादव जब केंद्रीय रेल मंत्री थे तो नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले में 18 मई को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज की थी. इसी साल मई 2022 में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी. आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना में प्रमुख संपत्तियों को लालू के परिवार के सदस्यों को बेची या गिफ्ट में दी गई थी.

ये भी पढ़ें: MLC सुनील सिंह के घर जिस मामले में छापेमारी हो रही है उसकी शिकायत नीतीश ने की थी... संजय जायसवाल

Last Updated : Aug 24, 2022, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.