ETV Bharat / city

तेजस्वी बोले- बजट पर ठगा महसूस कर रहा है बिहार, विशेष पैकेज का नहीं है कोई जिक्र - वित मंत्री निर्मला सीतारमण

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस बजट में विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं हैं. बिहार के लिए कोई नई पहल या परियोजना नहीं है.

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव ने 2020 बजट पर केंद्र सरकार को घेरा,
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:10 PM IST

पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2020-2021 का आम बजट पेश कर दिया है. बजट पेश होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. विपक्ष 2020 बजट पर केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बजट को दिशाहीन बताया है.

'विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस बजट में विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं है. बिहार के लिए कोई नई पहल या परियोजना नहीं है. हमने अपने राज्य के लिए बहुत कुछ अनुमान लगाया था. क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के प्रति मोदी सरकार के भेदभावपूर्ण इरादे का प्रतिबिंब है.

  • In this budget there are no words on special package, no new initiatives or projects for Bihar. We anticipated a lot for our state since there is a double engine government at helms. This #Budget2020 is a reflection of discriminatory intent of the Modi government towards Bihar.

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बजट को बताया दिशाहीन
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बजट धन उपार्जन के उपायों को लेकर बिल्कुल दिशाहीन है. इस बजट में युवाओं को नौकरी देने का कोई ज़िक्र नहीं है. इससे अर्थव्यवस्था में और मंदी आएगी. सरकार रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल, एयर इंडिया की तरह पीएसयूएस को अपने प्रिय पूंजीपतियों को औने-पौने दाम पर बेच कर बीजेपी के चुनावों का खर्च निकालना चाहती है.

  • #बजट2020 धन उपार्जन के उपायों को लेकर बिल्कुल दिशाहीन है! इस दिशाहीन बजट में युवाओं को नौकरी देने का कोई ज़िक्र नहीं। अर्थव्यवस्था में और मंदी आएगी।

    यह सरकार रेलवे,LIC,BSNL,AI की तरह PSUs को अपने प्रिय पूंजीपतियों औने पौने दाम पर बेच कर भाजपा के चुनावों का खर्च निकालना चाहती है।

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'किसान और आम आदमी नाखुश'
तेजस्वी ने कहा कि 2020 बजट साबित करता है कि सरकार राजस्व और रोजगार सृजन, धन सृजन और वितरण पर आधारित है. बजट से आम आदमी का खर्च कम होगा, असमानता बढ़ेगी. सब्सिडी कम हो रही है. किसान और आम आदमी इससे उतने ही नाखुश हैं.

  • The #Budget2020 proves that Govt is clueless on revenue & employment generation, wealth creation & it's distribution!

    Budget will reduce spending power of common man, increase disparity! Subsidies are getting reduced. Farmers & common man equally unhappy with it.

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2020-2021 का आम बजट पेश कर दिया है. बजट पेश होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. विपक्ष 2020 बजट पर केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बजट को दिशाहीन बताया है.

'विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं'
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस बजट में विशेष पैकेज पर कोई शब्द नहीं है. बिहार के लिए कोई नई पहल या परियोजना नहीं है. हमने अपने राज्य के लिए बहुत कुछ अनुमान लगाया था. क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के प्रति मोदी सरकार के भेदभावपूर्ण इरादे का प्रतिबिंब है.

  • In this budget there are no words on special package, no new initiatives or projects for Bihar. We anticipated a lot for our state since there is a double engine government at helms. This #Budget2020 is a reflection of discriminatory intent of the Modi government towards Bihar.

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बजट को बताया दिशाहीन
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बजट धन उपार्जन के उपायों को लेकर बिल्कुल दिशाहीन है. इस बजट में युवाओं को नौकरी देने का कोई ज़िक्र नहीं है. इससे अर्थव्यवस्था में और मंदी आएगी. सरकार रेलवे, एलआईसी, बीएसएनएल, एयर इंडिया की तरह पीएसयूएस को अपने प्रिय पूंजीपतियों को औने-पौने दाम पर बेच कर बीजेपी के चुनावों का खर्च निकालना चाहती है.

  • #बजट2020 धन उपार्जन के उपायों को लेकर बिल्कुल दिशाहीन है! इस दिशाहीन बजट में युवाओं को नौकरी देने का कोई ज़िक्र नहीं। अर्थव्यवस्था में और मंदी आएगी।

    यह सरकार रेलवे,LIC,BSNL,AI की तरह PSUs को अपने प्रिय पूंजीपतियों औने पौने दाम पर बेच कर भाजपा के चुनावों का खर्च निकालना चाहती है।

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'किसान और आम आदमी नाखुश'
तेजस्वी ने कहा कि 2020 बजट साबित करता है कि सरकार राजस्व और रोजगार सृजन, धन सृजन और वितरण पर आधारित है. बजट से आम आदमी का खर्च कम होगा, असमानता बढ़ेगी. सब्सिडी कम हो रही है. किसान और आम आदमी इससे उतने ही नाखुश हैं.

  • The #Budget2020 proves that Govt is clueless on revenue & employment generation, wealth creation & it's distribution!

    Budget will reduce spending power of common man, increase disparity! Subsidies are getting reduced. Farmers & common man equally unhappy with it.

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.