पटना: बीजेपी की वर्चुअल रैली आरजेडी का हमला लगातार जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर मजदूरों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वर्चुअल रैली करके चुनाव की भूख मिटा रही है और हम मजदूरों की भूख मिटाएंगे.
बीजेपी पर सीधा हमला
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार 'वर्चुअल रैली' के ढोंग से ज़मीन की 'एक्चुअल' सच्चाई को छिपाना चाहती है. इस विपदा में सरकार ने किसान, मज़दूर और भूखे लोगों की थाली खाली रखी है. इसलिए इनकी असंवेदनहीनता के प्रतिकार में 7 जून को हम थाली-कटोरा बजाकर सरकार को जगाएंगे.
आरजेडी ने बदली गरीब अधिकार दिवस की तारीख
बीजेपी ने पहले 9 जून को अमित शाह की वर्चुअल रैली का ऐलान किया था. इसके बाद आरजेडी की तरफ से विरोध के लिए 9 जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया गया. इसके बाद बीजेपी ने अपने वर्चुअल रैली की तारीख बदलकर 7 जून कर दी. अब आरजेडी ने भी अपने विरोध की तारीख बदलकर 7 जून रख ली है.