ETV Bharat / city

तेजस्वी का कटाक्ष, कहा, लंबी चोटी से कोई ज्ञानी नहीं हो जाता.. गिरिराज ने दिया ये जवाब - Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav

ट्विटर पर Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बीच घमासान चल रहा है. दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी का गिरिराज पर कटाक्ष
तेजस्वी का गिरिराज पर कटाक्ष
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 1:19 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh)ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर सत्ता में आते ही तुष्टिकरण की नीति शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार के सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं. गिरिराज सिंह का निशाना बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर है जिन्होंने उनके शिखा रखने पर कटाक्ष किया था.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी बोले, पूरे देश में लागू होगा बिहार मॉडल

ट्विटर पर चल रहा घमासानः दरअसल, दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर इस राजनीतिक घमासान की शुरूआत गिरिराज सिंह द्वारा तेजस्वी यादव के एक इंटरव्यू के वीडियो शेयर करने से हुई. गिरिराज सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी के बयान को भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा था कि, 10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.

गिरिराज सिंह ने किया पलटवारः केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने इंटरव्यू का पूरा वीडियो ट्वीट कर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसी वजह से तो भाजपा की यह दुर्दशा है और बिहार में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. तेजस्वी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने चारा घोटाले और मॉल घोटाले का जिक्र करते हुए पूछा कि नीतीश कुमार उनके खानदान को घपले के आरोप में कब बर्खास्त करेंगे. अगले ट्वीट में उन्होंने तेजस्वी यादव पर हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमला करने का भी आरोप लगाया.

बीजेपी पर तेजस्वी का हमला: बता दें कि तेजस्वी यादव जब से बिहार के उप मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह बीजेपी पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जब वह मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले दिल्ली अपने पिता लालू यादव से मिलने पहुंचे तो वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़का झुट्ठा पार्टी है. बिहार के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से प्यार होता तो वह कब का उसे विशेष राज्य का दर्जा दे चुकी होती. उन्होंने कहा कि पूरे देश में रोजगार पर चर्चा हो रही है, लेकिन इस पार्टी को उससे लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः ..तो ये है नीतीश कुमार को घेरने के लिए BJP की तैयारी

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh)ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर सत्ता में आते ही तुष्टिकरण की नीति शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार के सेक्युलर सरकार के शीर्ष नेताओं ने हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमले शुरू कर दिए हैं. गिरिराज सिंह का निशाना बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर है जिन्होंने उनके शिखा रखने पर कटाक्ष किया था.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी बोले, पूरे देश में लागू होगा बिहार मॉडल

ट्विटर पर चल रहा घमासानः दरअसल, दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर इस राजनीतिक घमासान की शुरूआत गिरिराज सिंह द्वारा तेजस्वी यादव के एक इंटरव्यू के वीडियो शेयर करने से हुई. गिरिराज सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी के बयान को भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा था कि, 10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.

गिरिराज सिंह ने किया पलटवारः केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने इंटरव्यू का पूरा वीडियो ट्वीट कर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसी वजह से तो भाजपा की यह दुर्दशा है और बिहार में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. तेजस्वी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने चारा घोटाले और मॉल घोटाले का जिक्र करते हुए पूछा कि नीतीश कुमार उनके खानदान को घपले के आरोप में कब बर्खास्त करेंगे. अगले ट्वीट में उन्होंने तेजस्वी यादव पर हिंदू प्रतीक चिन्ह टीका-शिखा पर हमला करने का भी आरोप लगाया.

बीजेपी पर तेजस्वी का हमला: बता दें कि तेजस्वी यादव जब से बिहार के उप मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह बीजेपी पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जब वह मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले दिल्ली अपने पिता लालू यादव से मिलने पहुंचे तो वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़का झुट्ठा पार्टी है. बिहार के बारे में बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से प्यार होता तो वह कब का उसे विशेष राज्य का दर्जा दे चुकी होती. उन्होंने कहा कि पूरे देश में रोजगार पर चर्चा हो रही है, लेकिन इस पार्टी को उससे लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः ..तो ये है नीतीश कुमार को घेरने के लिए BJP की तैयारी

Last Updated : Aug 13, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.