ETV Bharat / city

तेजस्वी ने नीतीश सरकार को लपेटा, विकास से लेकर RSS तक पर दागे सवाल - ईटीवी बिहार न्यूज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि बिहार में विपक्ष मजबूती से अपनी बात रखेगा. तेजस्वी ने विधानसभा में सरकार को खूब खड़ी-खोटी सुनाई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

tejashwi yadav
tejashwi yadav
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 7:54 AM IST

पटना : तेजस्वी के पटना लौटते ही विपक्ष में जैसे जान आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में जैसे अपने तेवर दिखाए उससे तो साफ है कि बजट सत्र हंगामेदार होने वाला है. परिपक्व राजनेता की तरह तेजस्वी यादव ने एक-एक करके कई मुद्दों को सदन के सामने रखा और सरकार पर वार किया.

ये भी पढ़ें - विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'

नीतीश सरकार ने विकास किया तो बिहार फिसड्डी क्यों है? : सदन में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विकास का ढिंढोरा तो खूब पीटा जाता है. पर सच्चाई यह है कि विकास हुआ ही नहीं है. नीती आयोग की रिपोर्ट हो या फिर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार.तेजस्वी यादव ने कहा, इस सरकार में एक बात कॉमन है कि हम चलो लूट करते हैं. चारों तरफ भ्रष्टाचार है. मुझे बिहार सरकार मूक बधिर लगती है. जो न देख सकती है न कुछ बोल सकती है और न कर सकती है. बीजेपी-जेडीयू की गजब की जुगलबंदी है. ये एक अवसरवादी सरकार है, ये स्वार्थ के लिए सरकार है.

ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

JDU-BJP गठबंधन परिस्थितिवश : तेजस्वी ने कहा कि, ललन सिंह बिहार में बीजेपी से गठबंधन परिस्थितिवश है. ललन सिंह बिहार में बीजेपी से गठबंधन परिस्थितिवश है. JDU विधायक गोपाल मंडल कहते हैं JDU MP शराब बेंचते है. संजय जायसवाल ने कहा, पुलिस अधिकारी शराब बेचवाते हैं. जीतन राम मांझी बोले, ठेकेदार, नेता, अधिकारी, जज रात में शराब पीते हैं. छेदी पासवान कहते हैं, नीतीश सत्ता के लिए दाउद से भी हाथ मिला सकते हैं. ये लोग तो आपस में ही लड़ रहे हैं.

'RSS है खतरनाक' : दरअसल, आरएसएस के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में बुधवार को खूब हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने संघ पर कड़ी टिप्पणी की. तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सख्त ऐतराज जताया और कहा कि हमें गर्व है कि हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं.

'किसी के.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके' : राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं, जो हमारे मुसलमान भाईयों से उनका (वोटिंग) अधिकार छीन सके.

ये भी पढ़ें - सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

सरकार चला रहे हैं या सर्कस? : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है. गजब तरीके से सत्ता पक्ष के दलों में मतभेद है. कोई कुछ कहता है कोई कुछ कहता है. एक ही मुद्दे पर ही उनके बीच अलग-अलग राय हैं. उन्होंने विधानसभा में मुल्ला नसरुद्दीन की कहानी का जिक्र कर सत्ता पक्ष से पूछा कि सरकार चला रहे हैं या सर्कस? ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो तेजस्वी यादव ने हर उस मुद्दे को उठाया जो बिहार की राजनीति में सटीक बैठता है. ऐसे में आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का चौथा दिन है. ऐसे में तेजस्वी यादव किस तरह से सरकार को घेरते हैं उसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : तेजस्वी के पटना लौटते ही विपक्ष में जैसे जान आ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में जैसे अपने तेवर दिखाए उससे तो साफ है कि बजट सत्र हंगामेदार होने वाला है. परिपक्व राजनेता की तरह तेजस्वी यादव ने एक-एक करके कई मुद्दों को सदन के सामने रखा और सरकार पर वार किया.

ये भी पढ़ें - विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'

नीतीश सरकार ने विकास किया तो बिहार फिसड्डी क्यों है? : सदन में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विकास का ढिंढोरा तो खूब पीटा जाता है. पर सच्चाई यह है कि विकास हुआ ही नहीं है. नीती आयोग की रिपोर्ट हो या फिर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार.तेजस्वी यादव ने कहा, इस सरकार में एक बात कॉमन है कि हम चलो लूट करते हैं. चारों तरफ भ्रष्टाचार है. मुझे बिहार सरकार मूक बधिर लगती है. जो न देख सकती है न कुछ बोल सकती है और न कर सकती है. बीजेपी-जेडीयू की गजब की जुगलबंदी है. ये एक अवसरवादी सरकार है, ये स्वार्थ के लिए सरकार है.

ये भी पढ़ें- सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

JDU-BJP गठबंधन परिस्थितिवश : तेजस्वी ने कहा कि, ललन सिंह बिहार में बीजेपी से गठबंधन परिस्थितिवश है. ललन सिंह बिहार में बीजेपी से गठबंधन परिस्थितिवश है. JDU विधायक गोपाल मंडल कहते हैं JDU MP शराब बेंचते है. संजय जायसवाल ने कहा, पुलिस अधिकारी शराब बेचवाते हैं. जीतन राम मांझी बोले, ठेकेदार, नेता, अधिकारी, जज रात में शराब पीते हैं. छेदी पासवान कहते हैं, नीतीश सत्ता के लिए दाउद से भी हाथ मिला सकते हैं. ये लोग तो आपस में ही लड़ रहे हैं.

'RSS है खतरनाक' : दरअसल, आरएसएस के मुद्दे पर बिहार विधानसभा में बुधवार को खूब हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने संघ पर कड़ी टिप्पणी की. तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सख्त ऐतराज जताया और कहा कि हमें गर्व है कि हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं.

'किसी के.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके' : राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बताने वाले बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) के बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं, जो हमारे मुसलमान भाईयों से उनका (वोटिंग) अधिकार छीन सके.

ये भी पढ़ें - सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

सरकार चला रहे हैं या सर्कस? : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है. गजब तरीके से सत्ता पक्ष के दलों में मतभेद है. कोई कुछ कहता है कोई कुछ कहता है. एक ही मुद्दे पर ही उनके बीच अलग-अलग राय हैं. उन्होंने विधानसभा में मुल्ला नसरुद्दीन की कहानी का जिक्र कर सत्ता पक्ष से पूछा कि सरकार चला रहे हैं या सर्कस? ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो तेजस्वी यादव ने हर उस मुद्दे को उठाया जो बिहार की राजनीति में सटीक बैठता है. ऐसे में आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का चौथा दिन है. ऐसे में तेजस्वी यादव किस तरह से सरकार को घेरते हैं उसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 3, 2022, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.