पटना: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार संविधान की जगह गोलवरकर का बंच ऑफ थॉट और गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की पूजा करने में लगी है.
उन्होंने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियां भले ही अलग-अलग हों लेकिन सभी पार्टियों की सोच सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता वाली है. इसीलिए सभी आज रांची में एक मंच पर साथ दिखे.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार संविधान की जगह गोलवरकर का बंच ऑफ थॉट और गांधी की जगह नाथूराम गोडसे की पूजा करने में लगी है. इस कारण हम लोगों को भारत के संविधान की रक्षा करने के बारे में सोचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग गांधी, लोहिया, जेपी और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को मानने वाली पार्टियों के लोग हैं. हम संविधान को खतरे में नहीं देखना चाहते हैं.
'बीजेपी को जनता ने 16 साल मौका दिया'
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड की जनता ने मुद्दों पर वोट किया है. इसीलिए महागठबंधन को जनादेश देने का काम किया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग देख रहे हैं कि देश में जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है. जिस तरह बेरोजगारी बढ़ चुकी है. आर्थिक मंदी है, जीडीपी लगातार गिर रही है. निश्चित तौर पर इन सब मुद्दे को झारखंड की जनता ने समझा, परखा और वहां महागठबंधन की सरकार को चुना. उन्होंने कहा कि झारखंड के बंटवारे को 19 साल हो गए थे. बीजेपी को झारखंड की जनता ने 16 साल का मौका दिया लेकिन फिर भी झारखंड के लोग गरीबी और भुखमरी से बेहाल थे.
'डबल इंजन की सरकार में लोग भुखमरी से मरे'
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड की जनता ने डबल इंजन की सरकार का कार्यकाल भी देख लिया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में झारखंड के लोग भुखमरी से मरे हैं. यहां तक कि लोगों को भरपेट भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने अब सही निर्णय लिया है. हम लोगों की सरकार बनी है. अब झारखंड का तेजी से विकास होगा.