पटना: बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव ( Bihar Assembly Byelection ) के लिए आज मतगणना ( Counting ) होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी, उसके बाद ईवीएम (EVM) को खोला जाएगा.
आरजेडी ( RJD ) ने मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओं को मतदान केंद्रों पर तैनात करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में मौजूद रहेंगे. बता दें कि यहां पर कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मुंगेर जिले में रहेंगे.
-
बिहार विधानसभा उपचुनाव की गिनती कल होने वाली है। काउंटिंग में गड़बड़ी रोकने के लिए RJD तैयार है।
— RJD Darbhanga (@darbhanga_rjd) November 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दरभंगा में कैंप करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव! तारापुर में कैंप करेंगे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह। pic.twitter.com/8pfaohhwnO
">बिहार विधानसभा उपचुनाव की गिनती कल होने वाली है। काउंटिंग में गड़बड़ी रोकने के लिए RJD तैयार है।
— RJD Darbhanga (@darbhanga_rjd) November 1, 2021
दरभंगा में कैंप करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव! तारापुर में कैंप करेंगे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह। pic.twitter.com/8pfaohhwnOबिहार विधानसभा उपचुनाव की गिनती कल होने वाली है। काउंटिंग में गड़बड़ी रोकने के लिए RJD तैयार है।
— RJD Darbhanga (@darbhanga_rjd) November 1, 2021
दरभंगा में कैंप करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव! तारापुर में कैंप करेंगे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह। pic.twitter.com/8pfaohhwnO
मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए हैं. जबकि मुंगेर के तारापुर में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. तारापुर में 12 उम्मीदवारों और कुशेश्वरस्थान में 9 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.
ये भी पढ़ें: नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल तो तेजस्वी का लिटमस टेस्ट है उपचुनाव के नतीजे
शनिवार को इन दोनों सीटों पर वोट डाले गए थे. तारापुर में जहां 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी वोटिंग हुई थी. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे.
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने के एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने कुशेश्वरस्थान में एक दागी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाया था. धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद उक्त अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में इन दोनों सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बाद में इनके निधन से इन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव करवाना पड़ा. उपचुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन और आरजेडी से अलग होकर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.