ETV Bharat / city

पासपोर्ट के इंतजार में तेजस्वी, कोर्ट से मिली इजाजत तो हनीमून मनाने विदेश जाएंगे नेता प्रतिपक्ष - Tejashwi will go abroad for honeymoon

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपनी पत्नी के साथ पटना से दिल्ली ( Tejashwi In Delhi With Wife Rajshree ) पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रेलवे टेंडर घोटाला ( Railway Tender Scam ) मामले में ईडी कोर्ट में तेजस्वी यादव को पेश होना है. तेजस्वी यादव ने कोर्ट से उनका पासपोर्ट वापस करने की गुहार लगाई है ताकि वह हनीमून के लिए विदेश जा सकें. कोर्ट से इजाजत मिली तो वे जल्द ही हनीमून मनाने जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi In Delhi With Wife Rajshree
Tejashwi In Delhi With Wife Rajshree
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 1:28 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव ने अपने बचपन की दोस्त राजश्री यादव से 9 दिसंबर को शादी ( Tejashwi Yadav Married With Rajshree ) रचाई है, हालांकि वे अब तक हनीमून के लिए कहीं बाहर नहीं जा पाए हैं क्योंकि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जब्त ( ED court Confiscated Tejashwi Passport ) कर रखा है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'

जानकारी के मुताबिक, आज ही इस मामले में ईडी कोर्ट के सामने पेश होकर तेजस्वी यादव विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की मांग कोर्ट से करेंगे. करीबी सूत्रों के मुताबिक, अगर कोर्ट से इजाजत मिल गई तो वह नए साल में सिंगापुर या किसी अन्य स्थान पर हनीमून ( Tejashwi Will Go On Honeymoon ) मनाने जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी को आयी मायके की याद, 10 दिन बाद राजश्री को दिल्ली पहुंचाने गए तेजस्वी

हनीमून से लौटने के बाद नए साल में पटना में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी तेजस्वी यादव देने वाले हैं, जिसका जिक्र उन्होंने शादी के बाद किया है और यह भी कहा है कि उसमें तमाम लोगों को वह निमंत्रित करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी और राजश्री को शादी की बधाई देने पहुंचे किन्नर, राबड़ी ने लालू को दिखाया LIVE

बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के रेल मंत्री के कार्यकाल का है, जब आईआरसीटीसी ( IRCTC Scam Case ) के दो होटलों के अनुबंध में कथित वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था, इसकी जांच ईडी कर रहा है. इस मामले में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और कई अन्य लोग भी आरोपित हैं.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने आज पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले बताया कि वह अगले दो-तीन दिन में पटना वापस लौट आएंगे. जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस में वह दिल्ली में ही रहेंगे. उनकी पत्नी क्रिश्चियन हैं और उनका नाम रेचल है. शादी के बाद लालू यादव ने उन्हें एक नया नाम दिया है और परिवार के लोग अब उन्हें राजश्री यादव के नाम से जानते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: तेजस्वी यादव ने अपने बचपन की दोस्त राजश्री यादव से 9 दिसंबर को शादी ( Tejashwi Yadav Married With Rajshree ) रचाई है, हालांकि वे अब तक हनीमून के लिए कहीं बाहर नहीं जा पाए हैं क्योंकि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जब्त ( ED court Confiscated Tejashwi Passport ) कर रखा है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'

जानकारी के मुताबिक, आज ही इस मामले में ईडी कोर्ट के सामने पेश होकर तेजस्वी यादव विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की मांग कोर्ट से करेंगे. करीबी सूत्रों के मुताबिक, अगर कोर्ट से इजाजत मिल गई तो वह नए साल में सिंगापुर या किसी अन्य स्थान पर हनीमून ( Tejashwi Will Go On Honeymoon ) मनाने जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी को आयी मायके की याद, 10 दिन बाद राजश्री को दिल्ली पहुंचाने गए तेजस्वी

हनीमून से लौटने के बाद नए साल में पटना में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी तेजस्वी यादव देने वाले हैं, जिसका जिक्र उन्होंने शादी के बाद किया है और यह भी कहा है कि उसमें तमाम लोगों को वह निमंत्रित करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी और राजश्री को शादी की बधाई देने पहुंचे किन्नर, राबड़ी ने लालू को दिखाया LIVE

बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के रेल मंत्री के कार्यकाल का है, जब आईआरसीटीसी ( IRCTC Scam Case ) के दो होटलों के अनुबंध में कथित वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था, इसकी जांच ईडी कर रहा है. इस मामले में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और कई अन्य लोग भी आरोपित हैं.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने आज पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले बताया कि वह अगले दो-तीन दिन में पटना वापस लौट आएंगे. जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस में वह दिल्ली में ही रहेंगे. उनकी पत्नी क्रिश्चियन हैं और उनका नाम रेचल है. शादी के बाद लालू यादव ने उन्हें एक नया नाम दिया है और परिवार के लोग अब उन्हें राजश्री यादव के नाम से जानते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.