पटना: बिहार में सियासी इफ्तार का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन (Jitan Ram Manjhi Iftar Party) किया गया. वैसे तो इस इफ्तार में कौन-कौन शामिल होता है इसपर नजर थी. पर जैसे ही लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap At Jitan Ram Manjhi Iftar Party ) इसमें शामिल होने पहुंचे कई लोग हैरान रह गए.
पढ़ें- Bihar Iftar Party : जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे CM नीतीश कुमार
आरोप-प्रत्यारोप का चला था दौरः हैरानी के पीछे वजह यह थी कि दो दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने जीतन राम मांझी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मांझी आवास से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. हालांकि इसपर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी ने जबसे तेजप्रताप को दरकिनार किया वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.
दानिश ने गर्मजोशी से किया स्वागतः वैसे आज के कार्यक्रम में दानिश रिजवान और तेज प्रताप यादव काफी गर्मजोशी से मिलते हुए दिखाई पड़े. यहां यह बताना भी जरूरी है कि एक दिन पहले यानी गुरुवार को जेडीयू के इफ्तार में जब तेज प्रताप यादव और जीतन राम मांझी शामिल हुए थे तो दोनों अगल-बगल बैठे थे. यही नहीं एक टेबल पर बैठकर ही इफ्तार किए थे.
कई वीआईपी थे कार्यक्रम में मौजूदः जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री सुमित सिंह, जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी भी पहुंचे.
लाउडस्पीकर विवाद पर बोले मांझी : वहीं, इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी दल के लोग दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे. हम चाहते हैं किसी तरह भाईचारे का माहौल बना रहे. इफ्तार का यही मकसद होता है. साथ ही जब मांझी से सवाल किया गया कि मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर काफी चर्चा हैं तो उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि बेमतलब लाउड स्पीकर नहीं बजाया जाए. इससे वायू प्रदूषण होता है. लोगों को दिक्कत होती है. यह ठीक नहीं हैं.
शराबबंदी पर समर्थन! : जीतन राम मांझी के इफ्तार में शराबबंदी की वकालत (Bihar Liquor ban praised at Jitan Ram Manjhi Iftar Party) की गयी. इफ्तार के दौरान सीएम नीतीश कुमार को एक बोर्ड दिया गया. इस पर लिखा हुआ था, 'शराब हराम है. दुनिया की सभी बुराईयों की जड़ शराब हैं. जीतन राम मांझी के इफ्तार (Jitan Ram Manjhi Iftar Party) में शराबंदी के समर्थन से सवाल उठने लगे हैं. कहा जाने लगा है कि क्या शराबबंदी को लेकर अपने पूर्व के रूख से जीतन राम मांझी बदल गये हैं. इसके पहले वे शराबबंदी को लेकर कई बार राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा चुके हैं.
पढ़ें- इफ्तार पर फिर मिले नीतीश और तेजस्वी, लालू के छोटे लाल ने कहा- 'इसे राजनीतिक चश्मे से ना देखें..'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP