पटना: राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के आने के बाद भी लालू परिवार (Lalu Family) में घमासान पर अब तक विराम नहीं लग सका है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के भव्य कार्यक्रम से लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) नदारद दिखे. राजद कार्यालय में 11 फीट ऊंची लालटेन (Lantern in RJD Office) के उद्घाटन के अवसर पर तेज प्रताप ने दूरी बनाई रखी.
ये भी पढ़ें- लालू ने RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची लालटेन का किया अनावरण
दरअसल, लालू यादव जब दिल्ली से पटना पहुंचे थे तो पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप नहीं गए थे. जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि वो जिम गए हुए थे, जिसके कारण एयरपोर्ट नहीं जा सके. लेकिन, अब पार्टी के जिस कार्यक्रम को विधिवत तैयारी के साथ आयोजित किया गया, उसमें भी तेज प्रताप के नहीं पहुंचने से कई सवाल फिर उठ खड़े हुए हैं.
लालू यादव ने इस बात को कहा था कि लालू परिवार में कोई विवाद नहीं है. तेजस्वी और तेजप्रताप मिलकर पार्टी में काम करेंगे और दोनों लोग पार्टी को आगे ले जाएंगे. लेकिन, पार्टी को आगे ले जाने के लिए जिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लालू खुद मौजूद थे उसमें से तेज प्रताप का गायब रहना सियासी गलियारे में चर्चा का विषय भी बन गया है. कयास ये भी लगाए जा रहा हैं कि लालू परिवार में उठे विवाद का अब तक समापन नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- राबड़ी-मीसा के साथ लालू पहुंचे पटना, बड़े बेटे से नहीं हुई मुलाकात, तेजप्रताप बोले- जिम गए हुए थे
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके पार्टी कार्यालय में 11 फीट ऊंची लालटेन लगाई गई है. लालू यादव ने पार्टी कार्यालय में लगे 6 टन के लालटेन का अनावरण किया. इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. लालू यादव के स्वागत की भव्य तैयारी की गयी थी. राजद कार्यालय में संगमरमर से बनी लालटेन का निर्माण कराया गया है. छह टन भारी लालटेन का निर्माण पार्टी कार्यालय में उसी स्थान पर कराया गया है, जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है.
हालांकि, दावा किया जा रहा है लालटेन की रोशनी अब लगातार चलती रहेगी, लेकिन लालू परिवार में चल रहा विवाद जो यह माना जा रहा था कि लालू यादव के पटना आ जाने के बाद खत्म हो जाएगा, फिलहाल तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच होता दिख नहीं रहा है. 24 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय जनता दल के लिए काफी अहम इसलिए भी रहा क्योंकि कि लालू यादव 2017 के बाद 2021 में पूरे 4 साल बाद पार्टी कार्यालय गए थे. पार्टी का हर कार्यकर्ता काफी जोश में था. अब देखने वाली बात यह होगी कि लालू परिवार अब इस पूरे मामले पर क्या सफाई देता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP