पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) मंगलवार को सिवान पहुंचे. उन्होंने आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की. तेज प्रताप के साथ कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. बता दें कि यह उनकी दूसरी मुलाकात है.
यह भी पढ़ें- 'ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन', हर सुख-दुख में देंगे साथ- तेजप्रताप यादव
कई नेताओं ने की मुलाकात
शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके आवास पर परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया है. राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने पहुंचे. JAP नेता पप्पू यादव भी ओसामा से मिलने पहुंचे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के पांचों विधायक भी सिवान पहुंचकर ओसामा से मिल चुके हैं.
कोरोना से हुई थी शहाबुद्दीन की मौत
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे. 1 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. शहाबुद्दीन के शव को दिल्ली गेट के जदीद कब्रिस्तान में दफनाया गया था.
तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखी थी मुलाकात की बात
तेजप्रताप यादव ने 13 मई को मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था, "मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के परिजनों से मिलने आज सिवान स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचा. ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन है और हमने उनके हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया है." बता दें कि लालू परिवार की ओर से तेज प्रताप यादव शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने पहुंचे थे, जहां तेज प्रताप ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी ओसामा की बात कराई थी.
इसे भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप, शहाबुद्दीन के सुपुत्र ओसामा की लालू से कराई बात
"शहाबुद्दीन अंकल जो थे, उनका नाम अमर रहेगा. वे शुरू से ही राजद और लालू प्रसाद यादव के प्रति वफादार रहे. इनके परिवार के साथ शुरू से ही संबंध रहा है. इनका परिवार हमारा परिवार है."-तेजप्रताप यादव, राजद नेता
शोएब अंसारी और सलमान अंसारी भी मिले
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी और सलमान अंसारी सोमवार को प्रतापपुर पहुंचे. उन्होंने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की. शोएब अंसारी और सलमान ने कहा कि आरजेडी ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार को दगा दिया है, पर हम इनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे.
यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के बेटे से मिले मुख्तार अंसारी के भतीजे, बोले- आरजेडी ने दिया दगा
रणधीर सिंह ने की थी मुलाकात
महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा से राजद (RJD) के पूर्व विधायक रणधीर सिंह नया किला स्थित आवास पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के साथ पारिवारिक रिश्ता रहा है. वे लोग हमेशा इस परिवार के नजदीक रहे हैं. उन्होंने ओसामा को सांत्वना देते हुए कहा था कि धैर्य रखें, पार्टी हमेशा से साथ है. इस दौरान ओसामा और रणधीर कुमार सिंह ने कई मुद्दों पर घंटों बातचीत की.
यह भी पढ़ें- प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने ओसामा से की मुलाकात, तो RJD नेता ने मांगा विधायक पद
प्रभुनाथ सिंह से की मुलाकात
महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा से राजद (RJD) के पूर्व विधायक रणधीर सिंह से मुलाकात के बाद ओसामा प्रभुनाथ सिंह से मिलने छपरा स्थित आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी.
यह भी पढ़ें- छपरा: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से की मुलाकात
भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय भी पहुंचे थे मिलने
भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब से मिलने तीन जून को प्रतापपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओसामा से लगभग घंटों बातचीत की थी. बातचीत के बाद उन्होंने बयान भी दिया था.
"मैं बीजेपी का सिपाही हूं. जनता ने मुझे चुना है और जनता के हित के लिए संघर्ष करता रहूंगा. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनके परिवार से मेरा व्यक्तिगत अच्छा संबंध रहा है. हालांकि, विगत दिनों स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से दुख की घड़ी में पूर्व सांसद के परिवार से नहीं मिल सका. जैसे ही स्वस्थ हुआ मिलने पहुंच गया." - टुन्ना पांडेय, एमएलसी
यह भी पढ़ें- विवादों के बीच शहाबुद्दीन के बेटे से मिले बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय, कहा- सिवान के लोग डरते नहीं हैं
राजद विधायक रीत लाल यादव भी पहुंचे थे
राजद विधायक रीतलाल यादव लालू परिवार और शहाबुद्दीन के समर्थकों के बीच मनमुटाव को खत्म करने सिवान पहुंच गए थे. उन्होंने शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने कहा, पार्टी की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी. किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद राजद और शहाबुद्दीन के समर्थकों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही थीं.
यह भी पढ़ें- राजद और शहाबुद्दीन के समर्थकों के बीच मनमुटाव से परेशान रीतलाल यादव ने की ओसामा से मुलाकात
पप्पू यादव ने भी की थी मुलाकात
जाप सुप्रीमो मोहमद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलते ही भावुक हो गए. पुरानी यादों को याद करते उनकी आखों से आंसू छलक आए. उन्होंने कहा कि हमारा और शहाबुद्दीन का व्यक्तिगत रिश्ता रहा है. वह वसूल के पक्के और जिद्दी स्वभाव के थे. वह अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीते रहे. वहीं, उन्होंने ओसामा के साथ रमजान के आखिर जुम्मे की इफ्तार भी की.
यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के परिवार से मिलकर बोले पप्पू यादव- वो अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीते रहे
यह भी पढ़ें- जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे के साथ किया इफ्तार
ओसामा से मिले AIMIM के पांचों विधायक
एआईएमआईएम के बिहार विधानसभा के पांचों सदस्य पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल इमाम, जोकीहाट के विधायक शहनवाज आलम, बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी, कोचाधामन के विधायक इजहार अशरफ के अलावा पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष भी सिवान पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से एक साथ मिलने सिवान पहुंचे AIMIM के पांचों विधायक