पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से रखे गए विश्वास मत को आज हासिल कर लिया. सदन में 2:00 बजे से चर्चा शुरू हुई और शाम तक चर्चा चली. लेकिन मुख्यमंत्री के संबोधन का बीजेपी ने बहिष्कार किया. विश्वास मत पारित होने के बाद जब फिर से काउंटिंग शुरू हुई तो बीजेपी के नेता सदन के अंदर पहुंचे. लेकिन काउंटिंग का विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गए. काउंटिंग में केवल 160 विधायक महागठबंधन के मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- बोले तारकिशोर.. क्रिज पर एक साइड नीतीश बैटिंग करते रहते हैं.. दूसरे खिलाड़ी को रनआउट कराते हैं
तारकिशोर प्रसाद ने बिहार सरकार पर साधा निशाना : विजेंद्र यादव अस्पताल में भर्ती होने के कारण नहीं पहुंचे थे तो वहीं बीमा भारती भी नहीं पहुंची थीं. गौरतलब है कि उन्होंने पिछले दिनों लेसी सिंह के मंत्री बनाए जाने से नाराज हो कर उनको मंत्री पद से हटाने की मांग की थी और उस पर सीएम नीतीश कुमार ने उन पर निशाना (Tarkishore Prasad Target CM Nitish Kumar) साधते हुए गुस्सा भी जाहिर किया था. बीजेपी की ओर से सदन में चर्चा का बहिष्कार किए जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है तो किस बात का विश्वास मत हासिल कर रहे थे.
'सरकार जो जनता का विश्वास खो दी हो उसे सदन में विश्वास मत हासिल करने का कोई अधिकार नहीं है. ये सरकार बिहार के मतदाताओं का विश्वास खो दी है. उसके साथ विश्वासघात किया है. वो किस बात का विश्वास हासिल कर रहे थे, जो जनता का विश्वास खो दिया हो उसे सदन में विश्वास हासिल करने का क्या औचित्य है. 164 का दावा कर रहे थे लेकिन उससे भी कम संख्या रहा है.' - तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री
'पीएम मोदी विश्व स्तर के नेता हैं' : तारकिशोर प्रसाद ने आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई थी और काउंटिंग का विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गए थे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर नीतीश कुमार ने सदन के अंदर जिस प्रकार से निशाना साधा उस पर तार किशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार क्या निशाना साधेंगे, उनका वैश्विक और पूरे देश स्तर पर पीएम मोदी का बड़ा कद है, उनके बारे में कुछ बोलना सूर्य को दिया दिखाने जैसा है.
बिहार में नीतीश सरकार ने विश्वासमत किया हासिल : गौरतलब है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. नवगठित महागठबंधन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुधवार को विधानसभा की आहूत बैठक में नीतीश सरकार के पक्ष में 160 सदस्यों ने वोट किया. वहीं, विपक्षी सदस्यों के सदन से वॉकआउट के कारण सरकार के विपक्ष में एक भी मत नहीं पड़े.