ETV Bharat / city

बिहार में धान अधिप्राप्ति का नया रिकॉर्ड बनेगा, मंत्री बोलीं- 15 फरवरी तक पूरा कर लेंगे लक्ष्य

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Food and Supplies Minister Leshi Singh) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि धान खरीद को लेकर जो हमारा लक्ष्य है, उसको 15 फरवरी तक पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि अबतक 89 प्रतिशत किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है.

बिहार में धान अधिप्राप्ति
बिहार में धान अधिप्राप्ति
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:08 PM IST

पटना: बिहार में धान अधिप्राप्ति (Paddy Procurement in Bihar) का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. पिछले वर्ष जहां महज 35 लाख मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुई थी, वहीं इस साल अब तक 39 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Food and Supplies Minister Leshi Singh) ने बताया कि हमने अधिकतर जिलों में 90 से 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में MSP की जमीनी हकीकत, तय कीमत से कम दाम में धान बेच रहे किसान

मंत्री लेसी सिंह वे कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 45 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है. हम अपने लक्ष्य के काफी करीब हैं. बिहार के सारण, शिवहर, सिवान, मधुबनी और अररिया सहित विभिन्न जिलों में 90 से 100 फीसदी तक धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 89 प्रतिशत किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है.

लेसी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और कोई बिचौलिया उन्हें परेशान ना करें. इस पर विशेष ध्यान रखते हुए इस बार धान की अधिप्राप्ति की जा रही है.

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से चाहते थे कि किसानों से सही समय में धान की खरीद हो और समय-समय पर उन्होंने इस मुद्दे पर विभागीय बैठक भी की. जिसका परिणाम है कि बिहार में किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान की खरीद हो पाई है.

ये भी पढ़ें: पीयूष गोयल की खाद्य आपूर्ति मंत्रियों के साथ बैठक, लेसी सिंह बोलीं- सामुदायिक रसोई और ONORC पर हुई चर्चा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में धान अधिप्राप्ति (Paddy Procurement in Bihar) का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. पिछले वर्ष जहां महज 35 लाख मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति हुई थी, वहीं इस साल अब तक 39 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Food and Supplies Minister Leshi Singh) ने बताया कि हमने अधिकतर जिलों में 90 से 100 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में MSP की जमीनी हकीकत, तय कीमत से कम दाम में धान बेच रहे किसान

मंत्री लेसी सिंह वे कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 45 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है. हम अपने लक्ष्य के काफी करीब हैं. बिहार के सारण, शिवहर, सिवान, मधुबनी और अररिया सहित विभिन्न जिलों में 90 से 100 फीसदी तक धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 89 प्रतिशत किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है.

लेसी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और कोई बिचौलिया उन्हें परेशान ना करें. इस पर विशेष ध्यान रखते हुए इस बार धान की अधिप्राप्ति की जा रही है.

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से चाहते थे कि किसानों से सही समय में धान की खरीद हो और समय-समय पर उन्होंने इस मुद्दे पर विभागीय बैठक भी की. जिसका परिणाम है कि बिहार में किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान की खरीद हो पाई है.

ये भी पढ़ें: पीयूष गोयल की खाद्य आपूर्ति मंत्रियों के साथ बैठक, लेसी सिंह बोलीं- सामुदायिक रसोई और ONORC पर हुई चर्चा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.